सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि अयोध्या में हिंदू राष्ट्र की मांग शुरू हो गई है। वायरल वीडियो में लोगों की एक भीड़ हाथ में झंडा लिए हुए नारेबाजी करती नज़र आ रही है।
एक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “अयोध्या में शुरू हुई हिंदू राष्ट की मांग। प्रवीण भाई तोगड़िया के नेतृत्व में उमड़ा विशाल हिन्दुओं का जत्था जय श्री राम.”
(उपरोक्त पोस्ट के कैप्शन को अक्षरश: लिखा गया है।)
एक अन्य फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “अयोध्या में शुरू हुई हिंदू राष्ट की मांग. जय जय श्री राम.”
(उपरोक्त पोस्ट के कैप्शन को अक्षरश: लिखा गया है।)
वहीं, एक अन्य ट्विटर यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “अयोध्या में शुरू हुई हिंदू राष्ट की मांग
जय श्री राम.”
(उपरोक्त ट्वीट कैप्शन को अक्षरश: लिखा गया है।)
(उपरोक्त ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है।)
News 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीते दिनों यूपी के अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद पराडे ने जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने और भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने को लेकर अपने विचार व्यक्त किए थे. इससे पहले वाराणसी में जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग उठाई थी। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की थी कि 2024 तक भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कर दिया जाए। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि अयोध्या में हिंदू राष्ट्र की मांग शुरू हो गई है।
Fact check/Verification
अयोध्या में हिंदू राष्ट्र की मांग शुरू हो गई है, दावे के साथ वायरल हुए वीडियो को हमने ध्यान से देखना शुरू किया। वीडियो के बैकग्राउंड में सुना जा सकता है, “देख सकते हो जन सैलाब हिंदू राष्ट्र के लिए। हिंदुत्व की लहर डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया के नेतृत्व में ये सभा चल रही है। ये बीच में हमारे प्रवीण भाई तोगड़िया जी।” जिसके बाद हमने ‘प्रवीण तोगड़िया अयोध्या हिंदू राष्ट्र’ कीवर्ड की मदद से फेसबुक पर सर्च किया। इस दौरान हमें Monty Singh Rajput नामक फेसबुक यूजर द्वारा 25 अक्टूबर, 2018 को अपलोड किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो में लिखे कैप्शन के मुताबिक, “सौगंध राम की खाते हैं मंदिर भव्य बनाएंगे लाखों समर्थन श्रीमान प्रवीण तोगड़िया जी के साथ अयोध्या।” Monty Singh Rajput द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है।
क्या अयोध्या में शुरू हुई हिंदू राष्ट्र की मांग?
पड़ताल के दौरान, हमने ‘प्रवीण तोगड़िया अयोध्या’ कीवर्ड को गूगल पर खोजा। इस दौरान हमें News 18 द्वारा 23 अक्टूबर 2018 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, अयोध्या में प्रवीण तोगड़िया और उनके समर्थकों द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए रैली निकाली गई थी। इस दौरान वह अयोध्या में रामकोट की परिक्रमा करने की कोशिश कर रहे थे, जिसकी पुलिस ने अनुमति नहीं दी। इसके बाद पुलिस और तोगड़िया समर्थकों में भिड़ंत हो गई। बतौर रिपोर्ट, तोगड़िया के समर्थक दूसरे मार्ग से राम मंदिर की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे थे और इस दौरान जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनकी पुलिस से झड़प हो गई थी।
पड़ताल के दौरान Newschecker ने अयोध्या के एसएचओ देवेंद्र पांडे से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “अयोध्या में हाल फिलहाल भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाए जाने सम्बंधित कोई भी प्रदर्शन नहीं हुआ है।”
इसके अलावा प्रवीण तोगड़िया के नेतृत्व में अयोध्या में 23 अक्टूबर, 2018 को राम मंदिर निर्माण के लिए निकाली गई रैली के संबंध में Navbharat Times और India News द्वारा वीडियो रिपोर्ट प्रकाशित की गई थी।
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह साफ कि अयोध्या में हिंदू राष्ट की मांग शुरू हो गई है, दावे के साथ वायरल हुआ वीडियो साल 2018 का है, जब प्रवीण तोगड़िया और उनके समर्थकों द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए 23 अक्टूबर 2018 को एक रैली निकाली गई थी।
Result: False Context/False
Our Sources
Facebook Video Uploaded by Monty Singh Rajput on 25 October 2018
YouTube Video Uploaded by News 18 on 23 October 2018
Quote From SHO Ayodhya
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in