Sunday, March 23, 2025
हिन्दी

Fact Check

पाकिस्तान में हिन्दू महिला के अपहरण का वीडियो बताकर मनजिंदर सिंह सिरसा, Republic TV और Hindustan Times ने फैलाई फ़ेक न्यूज़

banner_image

भारतीय जनता पार्टी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने 21 दिसंबर को एक वीडियो ट्वीट किया। इस वीडियो के साथ सिरसा ने लिखा कि सिंध-पाकिस्तान के उमरकोट में एक हिन्दू महिला को दिनदहाड़े कोर्ट के बाहर से अगवा कर लिया गया। मनजिंदर के इस ट्वीट को ये लेख लिखे जाने तक 400 से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है। 

इस वीडियो को Hindustan Times, Republic TV, और Times Now जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों ने भी इस वीडियो को अपनी ख़बर में दिखाया।

हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में इस वीडियो को मनजिंदर सिंह सिरसा के सौजन्य से चलाया, जहां उन्होंने बताया कि किस तरह से पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के मामले बढ़ते जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने इसे पाकिस्तान में मंदिरों पर हुए हमलों से भी जोड़ा।

वहीं दूसरी तरफ Republic TV ने भी इस वीडियो को सिरसा के ट्वीट के आधार पर ही रिपोर्ट किया। इस दौरान चैनल ने मनजिंदर सिंह सिरसा से फोन पर बात की, जहां सिरसा ने बताया कि किस तरह पाकिस्तान के सिंध में एक 19 साल की विवाहित युवती को दिन-दहाड़े अगवा कर उसके साथ पहले रेप किया गया और फिर उसका निकाह एक दूसरे आदमी के साथ करवा कर धर्म परिवर्तन कर दिया गया। सिरसा ने आगे बताया कि इस तरह की घटनाएं पाकिस्तान में आम हो चली हैं। 

Fact Check/ Verification

महिला को बालों से पकड़कर बुरी तरह घसीटते हुए ले जाते इस वीडियो को हमने Google पर Keywords की मदद से तलाशने की कोशिश की। इस दौरान हमें पाकिस्तान के कुछ अख़बारों के ऑनलाइन पोर्टल पर इस वीडियो से जुड़ी ख़बर मिली। Dawn में छपी 21 दिसंबर की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के उमरकोर्ट में 40 साल की एक महिला (तेजहन) पर उसके पति (हरचंद भील) और कुछ अन्य लोगों द्वारा सिविल कोर्ट के बाहर हमला किया गया। महिला ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि वह अपने पति से तलाक लेना चाहती है इसलिए कोर्ट गई थी।

पाकिस्तान में हिन्दू महिला के अपहरण
21 दिसंबर 2021 को डॉन में प्रकाशित ख़बर का स्क्रीनशॉट

The Pakistan Daily ने भी इस ख़बर को प्रकाशित किया है जहां उन्होंने वायरल वीडियो के एक स्क्रीनशॉट को भी लगाया है। 

20 दिसंबर 2021 को द पाकिस्तान डेली में प्रकाशित रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट

पाकिस्तान में हिन्दू महिला के अपहरण का नहीं है वीडियो

Newschecker से बातचीत में Dawn और The Pakistan Daily के लिए यह ख़बर लिखने वाले पत्रकार Allah Bux Arisar (अल्लाह बक़्श अरिसर) ने बताया कि यह मामला अपहरण का नहीं बल्कि घरेलू हिंसा का था। यह महिला कोर्ट से लौट रही थी। महिला के पति को लगा कि वो जबरन घर ले जाकर महिला का तलाक की अर्जी खारिज करने के लिए मना लेगा। यह पूरा वाक्या कैमरे में कैद होने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मामले में FIR की जा चुकी है और महिला के पति समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आपको बता दें कि उमरकोट जो पहले अमरकोट के नाम से जाना जाता था एक हिंदू बहुल इलाका रहा है। हालांकि बीते कुछ वक्त से यहां पलायन बढ़ता जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के अलग होने के बाद उमरकोट में 80 प्रतिशत हिंदू थे। 

Conclusion

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक घेरलू हिंसा के मामले को पाकिस्तान में हिंदूओं पर अत्याचार से जोड़कर ट्वीट किया। जिस महिला को वीडियो में कुछ लोग घसीट रहे हैं वह अपने पति से तलाक लेने के लिए कोर्ट पहुंची थी। महिला को जबरन ले जाने वाले लोगों में उसका पति भी शामिल था। यह दोनों एक ही समुदाय के हैं। 

Result: Misleading

Read More: झाड़-फूंक के मामले को दिया गया जबरन धर्म परिवर्तन का एंगल

Our Source

Dawn: https://www.dawn.com/news/1664952

The Pakistan Daily: https://thepakistandaily.com/married-woman-faces-humiliation-for-approaching-the-court/

Local Reporter: Allah Bux Arisar


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,500

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।