सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि वीडियो में दिख रही महिला हिंदू है और उसे जबरन इस्लाम धर्म कबूल कराया जा रहा है।
ट्विटर यूजर @dharm_vir ने इस वीडियो को शेयर कर इसका फैक्ट चेक करने की अपील की है।
यह वीडियो साल 2019 में भी ख़ासा वायरल हुआ था, जिसे फेसबुक, ट्विटर समेत YouTube पर भी हिंदू महिला का जबरन धर्म परिवर्तन बताकर शेयर किया गया था।


पाकिस्तानी-कैनेडियन लेखक Tarek Fatah ने भी साल 2019 में इस वीडियो को ट्वीट कर इसे धर्म परिवर्तन से जोड़ा था।

Fact Check/Verification
हिन्दू महिला को जबरन इस्लाम कबूल कराए जाने के नाम पर शेयर किए गए इस वीडियो की पड़ताल साल 2019 में India Today द्वारा की गई थी। अपनी पड़ताल में उन्होंने बताया था कि यह वीडियो धर्म परिवर्तन नहीं बल्कि Exorcism यानि झाड़-फूंक (भूत भगाने की प्रक्रिया) का है। हमने इस वीडियो को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ढूंढा, जिसके बाद यह वीडियो हमें YouTube पर मिला। जनवरी 2019 में अपलोड किया गया यह वीडियो 12 मिनट का है।
झाड़-फूंक के मामले को दिया गया जबरन धर्म परिवर्तन का एंगल
वीडियो के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने Newschecker Bangladesh के फैक्ट चेकर सईद जॉय से बात की। सईद ने इस पूरे वीडियो को देखने के बाद बताया कि यह धर्म परिवर्तन का मामला नहीं है। वीडियो में दिख रही महिला के अंदर से तथाकथित दूसरे धर्म के जिन्न को निकाला जा रहा है और टोपी पहना शख्स जिसे हुजूर कहा जाता है उस महिला के अंदर घुसे जिन्न से चले जाने के लिए कह रहा है।
सईद बताते हैं कि इस तरह की घटनाएं बांग्लादेश में आम हैं और ऐसे कई वीडियो इंटरनेट पर पाए जा सकते हैं। इस वीडियो का भारत या धर्म परिवर्तन से कोई लेना देना नहीं है।
Conclusion
बांग्लादेश के झाड़-फूंक (Exorcism) के वीडियो को भारत का बताकर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। यह वीडियो 2019 में भी भ्रामक दावे के साथ वायरल हुआ था।
Result: Misleading
Read More: क्या भारत की है सड़क पर नमाज़ पढ़ती भीड़ की यह तस्वीर?
Our Source
YouTube
Video Analysis with a language expert
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]