Claim
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर बीते दिनों हुए हमले के बाद से सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल है। इसमें वे एक अस्पताल के बेड पर लेटे हुए नज़र आ रहे हैं। दावा किया गया है कि यह तस्वीर उनपर हाल ही में हुए हमले के बाद की है।

Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स सर्च किया। हमें एनडीटीवी (NDTV) द्वारा 10 मई 2013 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में मौजूद वीडियो में वायरल तस्वीर को देखा जा सकता है। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान ने इस्लामाबाद में अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की रैली को वीडियो लिंक द्वारा संबोधित किया। उन्होंने अस्पताल से दिए अपने संदेश में देश से बदलाव के लिए एकजुट होने की अपील की। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में उस वक्त आम चुनाव से पहले लाहौर में एक रैली में चोटिल होने के बाद इमरान को अस्पताल में एडमिट कराया गया था।

इसके अलावा, उर्दू कीवर्ड से सर्च करने पर वायरल तस्वीर पाकिस्तानी मीडिया वेबसाइट Express News पर भी मिली। यहां 10 मई 2013 को प्रकाशित एक रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान के लाहौर के शौकत खानम अस्पताल में इमरान खान के कमरे के पास से पुलिस की वर्दी पहने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

पड़ताल के दौरान हमें पीटीआई के सदस्य असद उमर का 2021 का एक ट्वीट भी मिला। इसमें मौजूद तस्वीर भी मई 2013 की है, जब इमरान खान अस्पताल में एडमिट हुए थे। वायरल तस्वीर की तुलना में ये तस्वीर दूसरे एंगल से ली गई है।
कुल मिलाकर, हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि इमरान खान की लगभग 9 साल पुरानी तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: Missing Context
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in