Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि एशिया कप में भारत द्वारा पाकिस्तान को हराने पर स्टेडियम में मौजूद शेख खुशियां मनाने लगे.

Fact
Newschecker द्वारा 30 अगस्त, 2022 को उक्त दावे की पड़ताल में यह बात सामने आई कि एशिया कप में भारत द्वारा पाकिस्तान को हराने पर स्टेडियम में मौजूद शेखों ने खुशियां नहीं मनाई. 28 अगस्त, 2022 को भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई में हुए T-20 मैच में पूरा स्टेडियम दर्शकों से भरा हुआ था, जबकि वायरल वीडियो के उस हिस्से में जहां शेख खुशियां मनाते हुए दिखते हैं, वहां अधिकतर कुर्सियां खाली नजर आती हैं.


पड़ताल के दौरान हमें Tik Tok यूजर @meraj_abudhabi द्वारा शेयर किए गए इसी वीडियो के कमेंट में यह जानकारी मिली कि यह वीडियो कुवैत का है. कुछ कीवर्ड्स की सहायता से सर्च करने पर हमें कुवैती पत्रकार Khalaf Al-Anzi द्वारा 22 सितंबर, 2020 को शेयर किए गए एक ट्वीट में वायरल वीडियो प्राप्त हुआ. इससे हमें यह जानकारी मिली कि भारत-पाकिस्तान के बीच हुए T-20 मैच की एक क्लिप तथा साल 2020 में हुए Amir Cup के एक फुटबॉल मैच की क्लिप को मिलाकर वायरल वीडियो को बनाया गया है.
Kuwait Times द्वारा 22 सितंबर, 2020 को प्रकाशित एक लेख के अनुसार Al-Arabi Football Club और कुवैत के बीच खेले गए मैच में अल-अरबी क्लब को विजय हासिल हुई थी. शेखों द्वारा खुशी मनाए जाने का यह क्लिप उसी दौरान का है।
इस प्रकार हमारी पड़ताल में स्पष्ट हो गया कि एशिया कप में भारत द्वारा पाकिस्तान को हराने पर स्टेडियम में मौजूद शेखों ने खुशियां नहीं मनाई. शेखों द्वारा स्टेडियम में खुशी मनाने का यह वीडियो, असल में साल 2020 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.
Result: Altered Photo/Video
Our Sources
Tweet shared by Khalaf Al-Anzi on 22 September, 2020
Kuwait Times report published on 22 September, 2020
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in