सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि भारतीय मीडिया यूक्रेन में फर्जी मृतकों का वीडियो दिखाकर यूक्रेन संकट को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रही है। वायरल वीडियो में न्यूज 24 का लोगो नज़र आ रहा है और एक रिपोर्टर हिंदी में रिपोर्टिंग कर रहा है, वहीं उस रिपोर्टर के पीछे कुछ लोग मृत अवस्था में नज़र आ रहे हैं। रिपोर्टिंग के दौरान ही बीच में कथित तौर पर मृत बताए गए लोगों में से एक व्यक्ति उठकर खड़ा होता दिखाई दे रहा है।
एक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “भारतीय मीडिया. पीछे वाले को ढंग से मर तो जाने देते।”
(फेसबुक पोस्ट के कैप्शन को अक्षरश: लिखा गया है।)
Bharat Maheshwari नामक यूट्यूब चैनल ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “पीछे वाले को ढंग से मर तो जाने देते भारतीय मीडिया का शर्मनाक चेहरा देखिए।”
(वीडियो के कैप्शन को अक्षरश: लिखा गया है।)
(उपरोक्त ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है।)
रूस-यूक्रेन विवाद में अब तक करीब 6200 भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से भारत वापस लाया जा चुका है। इस दौरान यूक्रेन में दो भारतीय नागरिकों की मौत की खबर भी सामने आई है। वहीं, आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के हमले के बीच यूक्रेन की राजधानी कीव से लौट रहे एक भारतीय छात्र को गोली लगी है और उसे बीच रास्ते से ही इलाज के लिए वापस कीव ले जाया गया है। बतौर रिपोर्ट, पोलैंड में मौजूद केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने बताया कि घायल छात्र के बारे में पता किया जा रहा है। सरकार इस पर नजर बनाए हुए है। इसी बीच एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि भारतीय मीडिया यूक्रेन में फर्जी मृतकों का वीडियो दिखाकर यूक्रेन संकट को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रही है।
Fact Check/Verification
भारतीय मीडिया यूक्रेन में फर्जी मृतकों का वीडियो दिखाकर यूक्रेन संकट को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रही है, दावे के साथ वायरल वीडियो की सत्यता जांचने के लिए हमने इसे inVid टूल की मदद से कुछ की-फ्रेम्स में बदला। एक की-फ्रेम के साथ गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें आईपीएस अधिकारी अरुण बोथरा के ट्विटर हैंडल द्वारा 02 मार्च, 2022 को किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ। ट्वीट के कैप्शन में लिखा है, “Always check if every BODY is ready for the show” जिसका हिंदी अनुवाद है, ‘हमेशा ये जांच लें कि क्या हर कोई शो के लिए तैयार है।’
अरुण बोथरा द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ हद तक समानताएं हैं, जैसे दोनों वीडियो में रिपोर्टर एक ही है और पीछे का दृश्य भी दोनों वीडियो में एक जैसा नज़र आ रहा है, लेकिन बोथरा द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में रिपोर्टर का नाम Marvin Bergauer और चैनल का नाम OE24.TV (जर्मन चैनल) स्पष्ट रूप से नज़र आ रहा है।

इसके बाद हमने यूट्यूब पर OE24.TV चैनल को खोजना शुरू किया। इस प्रक्रिया में हमें OE24.TV द्वारा 04 फरवरी, 2022 को अपलोड किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो के कैप्शन के मुताबिक, ऑस्ट्रिया के विएना में जलवायु परिवर्तन को लेकर किया गया विरोध प्रदर्शन। दो मिनट आठ सेकेंड के इस वीडियो में रिपोर्टर Marvin Bergauer द्वारा बताया जा रहा है कि किस तरह लोग जलवायु परिवर्तन को लेकर संजीदा हैं और उसकी नीतियों में हुए बदलाव के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। इस वीडियो में रिपोर्टर हिंदी नहीं बल्कि जर्मन भाषा में बोलता हुआ नजर आ रहा है। इस तरह स्पष्ट है कि इसमें हिंदी भाषा और News 24 का लोगो अलग से जोड़ा गया है।

पड़ताल के दौरान हमने कुछ कीवर्ड की मदद से फेसबुक पर खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें Marvin S. Bergauer के फेसबुक प्रोफाइल पर एक पोस्ट प्राप्त हुआ, जिसमें उन्होंने वायरल वीडियो को लेकर किए जा रहे दावे के संबंध में अपना स्पष्टीकरण दिया है। जर्मन भाषा में लिखे उनके इस फेसबुक पोस्ट के अनुसार, उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि ये वीडियो रिपोर्ट ऑस्ट्रिया मे जलवायु नीतियों को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के बारे में थी और इसका यूक्रेन-रूस विवाद से कोई संबंध नहीं है।

हमने News24 के यूट्यूब चैनल और आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स को भी खंगाला, लेकिन वहां हमें इस तरह की कोई भी रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई।
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, ऑस्ट्रिया का है और इसका मौजूदा रूस-यूक्रेन विवाद से कोई संबंध नहीं है।
Result: Manipulated/Altered Media
Our Sources
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in