Claim
यूक्रेन से अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगे.

Fact
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह वीडियो, पूर्व में भी वायरल हो चुका है. साल 2020 के अक्टूबर महीने में कई भारतीय मीडिया संस्थानों ने यह दावा किया था कि पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगे. हालांकि, Newschecker की पड़ताल में यह दावा भ्रामक पाया गया था. हमने अपनी पड़ताल के दौरान पाया कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी पाकिस्तान की राष्ट्रीय सभा में सर्वसम्मति से ईशनिंदा (Blasphemy) के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित करना चाहते थे, लेकिन विपक्ष के कुछ सदस्यों ने उसी वक्त ‘वोटिंग-वोटिंग’ नारे लगाना शुरू कर दिया. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के कुछ सदस्यों द्वारा ‘वोटिंग-वोटिंग’ के इसी नारे को ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगने के नाम पर शेयर किया गया था.
पाकिस्तानी समाचार संस्थान Dawn ने भी अपने लेख में ‘वोटिंग-वोटिंग’ के नारे लगने की ही बात कही थी.

साल 2020 के इसी वीडियो को भारत द्वारा यूक्रेन से अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने तथा पाकिस्तान द्वारा इस अभियान में शिथिलता बरतने के बाद, पाकिस्तान की असेंबली में ‘मोदी-मोदी’ के नारों के नाम पर शेयर किया जा रहा है. इस विषय पर Newschecker की पूरी पड़ताल को यहां पढ़ा जा सकता है।
Result: Misleading Content/Partly False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in