Claim
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि बीजेपी शासित गुजरात में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा तोड़ दी गई है. वायरल फोटो में इंदिरा गांधी की प्रतिमा में चेहरे वाला हिस्सा टूटा हुआ देखा जा सकता है. इंदिरा गांधी की टूटी प्रतिमा की इस फोटो को शेयर कर कांग्रेस नेता लिख रहे हैं, “आप इंदिरा गांधी की प्रतिमा तोड़ सकते हैं, उनके विचार नहीं। फोटो पीएम नरेंद्र मोदी जी के गुजरात से आई है “.

Fact Check
इंदिरा गांधी की ये प्रतिमा गुजरात में नहीं बल्कि राजस्थान के झुंझुनू के एक गांव में तोड़ी गई है. नवभारत टाइम्स की खबर में वायरल तस्वीर मौजूद है. खबर में बताया गया है कि झुंझुनू के काजड़ा गांव के एक व्यक्ति ने अपने व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाया था कि वो पांच मिनट बाद पार्क में लगी इंदिरा गांधी की मूर्ति को तोड़ेगा. कोई रोक सके तो उसे रोक ले.
थोड़ी देर बाद जब पार्क में लोग पहुंचे तो मूर्ति का चेहरा टूटा मिला. खबर में इस घटना को बीते शनिवार यानी 17 सितंबर का बताया गया है. आरोपी का नाम मुकेश गुर्जर है, जो खुद को बीजेपी कार्यकर्ता बताता है. News24 की खबर के मुताबिक, आरोपी युवक को बड़ौदा पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
दरअसल, राजस्थान के जिस काजड़ा गांव का यह मामला है उसे दैनिक भास्कर ने ट्विटर पर गुजरात का गांव बता दिया था. संभवतः इसी के बाद से सोशल मीडिया पर यह तस्वीर गुजरात का बताकर शेयर होने लगी. हमारी जांच में यह स्पष्ट हो जाता है कि इंदिरा गांधी की टूटी प्रतिमा की यह तस्वीर गुजरात की नहीं बल्कि राजस्थान के झुंझुनू की है.
Result: False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in