दुबई में भारत-पाकिस्तान (IndVsPak) के बीच हुए T20 मैच के दौरान स्टेडियम में गृह मंत्री अमित शाह के बेटे और बीसीसीआई सचिव जय शाह भी मौजूद थे. मैच देखने बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी आईं थीं. इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर जय शाह की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो उर्वशी रौतेला और एक अन्य व्यक्ति के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. फोटो के साथ दावा है कि यह व्यक्ति पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का बेटा है.

ट्वीट का आर्कइव यहां देखा जा सकता है.

तस्वीर को पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स जय शाह पर तंज कस रहे हैं कि उनके बाजवा परिवार के साथ घरेलू रिश्ते हैं. इसके अलावा एक व्यक्ति ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है,“पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल बाजवा के बेटे के साथ हमारे जय शाह अमदावादी दुबई मे फोटोशूट करते हुए ओर मुल्क में ग़द्दार हम ?”. फेसबुक और ट्विटर पर इस तरह के पोस्ट काफी वायरल हो रहे हैं.
Fact Check/Verification
गूगल रिवर्स सर्च की मदद से खोजने पर हमें वायरल तस्वीर सहित कुछ अन्य तस्वीरें “urvashirautela_arabic” नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल पर मिलीं. यहां तस्वीर के साथ लिखा है कि फोटो में जय शाह के साथ उर्वशी रौतेला और यशराज रौतेला हैं. यशराज, उर्वशी रौतेला के भाई हैं. इंस्टाग्राम पोस्ट में यशराज रौतेला के वेरीफाइड अकाउंट को भी टैग किया गया है.

भारत-पाकिस्तान मैच वाले दिन खुद यशराज ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वो दुबई में मैच के दौरान भारत का झंडा लहराते दिख रहे हैं. इस तस्वीर में यशराज उसी रंग की टीशर्ट पहने हुए हैं जैसा वायरल तस्वीर में जय शाह के बगल में खड़ा व्यक्ति पहने नजर आ रहा है.
यशराज के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मौजूद उनकी अन्य तस्वीरों को वायरल तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति से मिलाने पर भी यह साफ हो जाता है कि जय शाह के बगल में उर्वशी के भाई यशराज खड़े हैं.
हमें फेसबुक पर यशराज का एक वीडियो भी मिला, जिसमें उन्हें स्टेडियम में अपनी बहन उर्वशी के साथ बैठे देखा जा सकता है.
हालांकि, कुछ ख़बरों के अनुसार, यह बात सच है कि दुबई में भारत-पाक मैच के वक्त स्टेडियम में पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष के बेटे साद बाजवा भी मौजूद थे और एक तस्वीर में वो जय शाह के साथ बैठे नजर आए. ट्विटर पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए विपक्षी दल के नेता बीजेपी पर कटाक्ष कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें…‘संस्कारी पुजारी’ का बताकर वायरल हो रही इस तस्वीर का सच कुछ और है
Conclusion
हमारी जांच में ये स्पष्ट हो जाता है कि वायरल तस्वीर में जय शाह के साथ उर्वशी रौतेला और उनके भाई यशराज हैं, जिन्हें पाकिस्तान सेना प्रमुख का बेटा बताकर गलत दावा किया जा रहा है.
Result: Partly False
Our Sources
Photo posted by Instagram Handle “urvashirautela_arabic” on August 29, 2022
Instagram Handle of Yashraj Rautela
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in