Fact Check
‘संस्कारी पुजारी’ का बताकर वायरल हो रही इस तस्वीर का सच कुछ और है
Claim
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें भगवा वस्त्र पहने एक व्यक्ति को एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा जा सकता है. वायरल पोस्ट में इस व्यक्ति को एक पुजारी बताया गया है. तस्वीर पर तंज करते हुए लोग लिख रहे हैं कि यह संस्कारी पुजारी हिंदुत्व की रक्षा कर रहा है. फेसबुक और ट्विटर पर यह पोस्ट काफी शेयर किया जा रहा है.

Fact Check
इस तस्वीर को रिवर्स सर्च की मदद से खोजने पर हमें यूट्यूब पर एक वीडियो मिला जो एक ढोंगी बाबा पर आधारित है. वायरल तस्वीर इसी वीडियो में से उठाई गई है. तकरीबन 13 मिनट लंबा ये वीडियो 10 सितंबर 2016 को अपलोड किया गया था. वीडियो में एक ढोंगी बाबा बहाने से उसकी एक महिला भक्त के साथ अश्लील हरकतें करने की कोशिश कर रहा है. वीडियो को देखने से साफ समझ आता है कि यह काल्पनिक है, जिसे मौज-मस्ती के लिए बनाया गया है.
यूट्यूब वीडियो की शुरुआत में ही एक डिस्क्लेमर दिखाया गया है कि कहानी के सभी पात्र व घटनाएं काल्पनिक हैं और वीडियो सिर्फ मनोरंजन के लिए है. यूट्यूब वीडियो में वायरल तस्वीर वाला हिस्सा 9.06 मिनट पर देखा जा सकता है. इस वीडियो को यूट्यूब पर और भी कई यूजर्स शेयर कर चुके हैं.
इस तरह हमारी जांच में स्पष्ट हो जाता है कि वायरल तस्वीर में दिख रहा दृश्य असली घटना का नहीं है. तस्वीर ढोंगी बाबा पर आधारित एक काल्पनिक वीडियो से उठाई गई है.
Result: False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in