Sunday, April 6, 2025
हिन्दी

Fact Check

झारखण्ड में लड़की पर हुए जानलेवा हमले का पुराना वीडियो, एक बार फिर से झूठे सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल

banner_image

श्रद्धा मर्डर केस का मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर ‘लव जिहाद’ का एंगल देकर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसी बीच एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक लड़के को कुछ लोग पीटते नज़र आ रहे हैं। वहीं, वीडियो में एक लड़की भी दिखाई दे रही है, जिसके चेहरे पर चोट के निशान मौजूद हैं। वीडियो को सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। 

Courtesy: Twitter@yogeshDharmSena
Courtesy:Twitter@Brownlady01

Fact Check/Verification

दावे की सत्यता जानने के लिए हमने वायरल ट्वीट के कमेंट सेक्शन को देखना शुरू किया। हमें एक यूजर का कमेंट नज़र आया, जिसने बताया कि ये वीडिझारखण्ड का है और तीन साल पुराना है। इसमें ‘लव-जिहाद’ का कोई एंगल नहीं है।

Courtesy:Twitter@kyabolatune

इसकी मदद लेते हुए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें ईटीवी भारत पर सितंबर 2019 में प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में जो तस्वीर मौजूद है वो वायरल वीडियो के एक फ्रेम से मैच करती है। रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना झारखंड के रांची जिले के पिठोरिया में 15 सितंबर 2019 को हुई थी। अरविंद कुमार नामक एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका पर बेवफाई का आरोप लगाते हुए उसे जान से मारने की कोशिश की थी। इस दौरान दोनों में जबरदस्त बहस हुई और अरविंद ने लड़की पर हमला कर दिया। लड़की अपनी जान बचाने के लिए आवाज लगाने लगी, जिसे सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने लड़के की पिटाई कर दी। 

Courtesy:ETV Jharkhand

इस घटना को दैनिक भास्कर और प्रभात खबर ने भी सितंबर 2019 में प्रकाशित किया था। सभी मीडिया रिपोर्ट में आरोपी लड़के का नाम अरविंद बताया गया है। 

इसके बाद हमने ट्विटर पर टाइम फ्रेम लगाकर सर्च किया। हमें U News UP नामक ट्विटर हैंडल द्वारा 15 सितंबर 2019 को किया गया एक ट्वीट मिला। इसमें वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है। ट्वीट में दी गई जानकारी के अनुसार, रांची में एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका की हत्या करते लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। लोगों ने इस दौरान प्रेमी की जमकर पिटाई की।

पड़ताल के दौरान हमने हिंदुस्तान अखबार के रांची एडिशन में कार्यरत विशेष संवाददाता अखिलेश से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि ये तीन साल पुरानी घटना है और इसमें ‘लव-जिहाद’ का एंगल नहीं है। वहीं, इस मामले को कवर करने वाले रांची के ही स्थानीय पत्रकार वसीम ने भी इस बात की पुष्टि की की तीन साल पुराने इस मामले में ‘लव-जिहाद’ का कोई एंगल नहीं है। उन्होंने हमें तीन साल पुरानी वीडियो रिपोर्ट् भी भेजी जिसमें इस घटना के बारे में विस्ता्र से बताया गया है। इसमें पिठोरिया थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी विनोद कुमार की वीडियो बाइट है। उन्होंने बताया कि इस मामले में लड़के द्वारा लड़की पर शादी का दवाब बनाया जा रहा था, जिसे लड़की इंकार कर रही थी। इस बीच आरोपी लड़के ने लड़की पर चाकू से वार कर दिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया था।

इसके अलावा, यह वीडियो साल 2020 में भी सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल था। इस वीडियो पर Newschecker की पड़ताल को यहां पढ़ा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: मथुरा में सूटकेस में मिली लड़की की लाश का यह मामला ऑनर किलिंग का है, सांप्रदायिक रंग देकर किया जा रहा शेयर

Conclusion

हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर तीन साल पुराना वीडियो अभी का बताकर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। इस मामले में सांप्रदायिक एंगल नहीं है।

Result: False

Our Sources

ETV Report
Prabhat Khabar
Tweet by U News UP
Conversation with Ranchi Hindustan Special Correspondant Akhilesh
Conversation with Ranchi Local Reporter Wasim
Youtube Video by Taaza Khabar

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in    

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,694

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।