मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आए चीतों को दो दिन से ज्यादा हो चुके हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि कूनो में पहले दिन एक चीते ने सूअर का शिकार किया है. इस दावे को यूजर्स तंज कसते हुए सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं.
18 सेकंड लंबे इस वायरल वीडियो में किसी मैदानी इलाके में दो जानवरों के बीच भयंकर भिड़ंत होती दिख रही है. देखने में ऐसा लग रहा है कि चीते या तेंदुए में से कोई एक किसी जानवर का शिकार करने की कोशिश कर रहा है. अलग-अलग कैप्शंस के साथ यह वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर जमकर शेयर किया जा रहा है.

Fact Check/Verification
कुछ कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें यह वीडियो RM Videos नाम के एक वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर मिला. यहां वीडियो को 31 अक्टूबर 2019 को अपलोड किया गया था. सच्चाई यहीं सामने आ जाती है कि वीडियो पुराना है.
यह भी पढ़ें…क्या कूनो में कैमरे के लेंस से बिना ढक्कन हटाए ही मोदी ने ली चीतों की फोटो? वायरल तस्वीर फर्जी है
इसके अलावा, वीडियो के टाइटल में लिखा है कि एक लकड़बग्घे ने जंगली सूअर को तेंदुए के हमले से बचाया. दरअसल, यूट्यूब पर मौजूद वीडियो 1.15 मिनट का है. वीडियो के आखिर में तेंदुआ सूअर को दबोचते दिखता है, लेकिन इसी बीच एक तीसरा जानवर (लकड़बग्घा) आ जाता है और सूअर बचकर भाग जाता है.
साथ ही, यह बात सच है कि वीडियो में शिकार करने की कोशिश तेंदुआ कर रहा है, ना कि चीता. वीडियो में तेंदुए के शरीर पर दिख रहे है काले धब्बों से इस बात की पुष्टि करना आसान है.

आजतक की खबर के मुताबिक, कूनो में चीतों के लिए एक विशेष बाड़ा बनाया गया है. इसी बाड़े में चीते घूम रहे हैं. चीतों को आज बाड़े में ही खाने के लिए गोश्त दिया गया.
Conclusion
यूट्यूब वीडियो के साथ यह जानकारी नहीं दी गई है कि ये वीडियो कहां का है. लेकिन हमारी जांच में यह बात स्पष्ट हो जाती है कि वीडियो लगभग तीन साल पुराना है. इसका कूनो नेशनल पार्क में आए चीतों से कोई संबंध नहीं है. वीडियो को कूनो में सूअर का शिकार का बताकर सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है.
Result: False
Our Sources
YouTube video of RM Videos, uploaded on October 31, 2019
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in