सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसमें एक व्यक्ति नमाज पढ़ने की स्थिति में बैठा नजर आ रहा है. व्यक्ति का शरीर पीले रंग के कपड़े से ढका हुआ है और उसे कुछ लोग घेरकर खड़े हैं.
तस्वीर के साथ दावा है कि यह सऊदी अरब के मदीना स्थित मस्जिद-ए-नबवी है, जहां एक व्यक्ति की नमाज-ए-जुम्मा के दौरान मौत हो गई. ये पोस्ट फेसबुक पर काफी वायरल है.

Fact Check/Verification
वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा था दावा पूरी तरह सही नहीं है. यह बात सच है कि तस्वीर मदीना की मस्जिद-ए-नबवी की है, जहां कुछ महीनों पहले एक व्यक्ति की नमाज पढ़ने के दौरान तबीयत बिगड़ गई थी और वह बेहोश हो गया था. लेकिन उसकी मौत नहीं हुई थी.
वायरल फोटो को रिवर्स सर्च करने पर हमें इस मामले के बारे में पूरी जानकारी The Islamic Information नाम की एक वेबसाइट पर मिली. इस वेबसाइट पर 21 मार्च 2022 को छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, मदीना स्थित मस्जिद-ए-नबवी में एक व्यक्ति के बेहोश होने के बाद मौत की अफवाह फैल गई थी.
यह गलत जानकारी खुद मस्जिद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल The Holy Mosque से दी गई थी. लेकिन बाद में गलती सुधारी गई और बताया गया कि बेहोश हुआ व्यक्ति जिंदा है. बेहोश होने के बाद व्यक्ति को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
यह भी पढ़ें…क्या भारत में CBDC लॉन्च की वजह से बंद हो जाएगी नोटों की छपाई?
इस बात की पुष्टि मदीना की रेड क्रिसेंट अथॉरिटी ने भी की थी. मध्य पूर्वी देशों के मीडिया हाउस गल्फ न्यूज़ ने भी इस तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए एक खबर प्रकाशित की थी और बताया था कि व्यक्ति की मौत नहीं हुई है.
Conclusion
इस तरह हमारी जांच से यह साबित हो जाता है कि तस्वीर में नमाज पढ़ने की स्थिति में दिख रहे व्यक्ति की मौत नहीं हुई थी. व्यक्ति की तबीयत जरूर बिगड़ी थी, लेकिन अस्पताल में इलाज के बाद वह सही हो गया था.
Rating: Partly False
Our Sources
Report of The Islamic Information, published on March 21, 2022
Report of Gulf News, published on March 19, 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in