गुजरात चुनाव के बीच 4 दिसंबर 2022 को प्रधानमंत्री मोदी गांधीनगर में अपनी मां से मिलने गए थे. पीएम मोदी की अपनी मां से हुई इस मुलाकात की तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसी बीच एक ऐसी भी तस्वीर शेयर की जा रही है जिसमें पीएम मोदी अपनी मां और जसोदाबेन के साथ सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं.
इस फोटो के जरिए लोग दावा कर रहे हैं कि गुजरात चुनाव के बीच पीएम मोदी अपनी पत्नी जसोदाबेन से मिले. फेसबुक और ट्विटर पर तस्वीर के साथ यूजर्स कैप्शन में लिख रहे हैं, “भारत जोड़ो यात्रा सफल हुई। कब के बिछढे सनम आज गुजरात चुनाव में मिले.. “जसोदा बेन संग नरेंद्र मोदी”.


Fact Check/Verification
वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें इंडिया टुडे की एक खबर में वायरल फोटो जैसी ही एक तस्वीर मिली. लेकिन इस तस्वीर में मोदी और उनकी मां के साथ जसोदाबेन नहीं दिख रही हैं.

रिवर्स सर्च की मदद से ही हमें एनडीटीवी का भी एक ट्वीट मिला, जिसमें पीएम मोदी की अपने मां के साथ की ये तस्वीर मौजूद है. साथ में कुछ अन्य तस्वीरें भी हैं. लेकिन किसी में भी जसोदाबेन नहीं हैं.
जब 4 दिसंबर को मोदी अपनी मां से मिलने गए थे तो इस मुलाकात का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो में भी सोफे पर जसोदाबेन नहीं दिख रही हैं.
यह भी पढ़ें… गुजराती में गाते हुए “मोदी हाय हाय” कर रही महिलाओं का ये वीडियो पांच साल पुराना है
हमने गूगल पर जसोदाबेन की तस्वीरों को भी सर्च किया. खोजने पर हमें Dailyhunt की एक खबर में जसोदाबेन की एक फोटो मिली, जिसमें वह कुछ लोगों के साथ ठीक उसी तरह बैठी नजर आ रही हैं जैसा कि उन्हें वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है.

दोनों तस्वीरों को मिलाने पर यह साफ हो जाता है कि डेलीहंट वाली तस्वीर में से जसोदाबेन वाले हिस्से को उठाकर वायरल तस्वीर में जोड़ दिया गया है. यह स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर फर्जी है.
Conclusion
हमारी पड़ताल में यह बात साबित हो जाती है कि पीएम मोदी और उनकी मां को जसोदाबेन के साथ बैठे दिखा रही यह तस्वीर एडिटेड है. वायरल तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करके जसोदाबेन वाला हिस्सा अलग से जोड़ा गया है.
Result: Altered Photo
Our Sources
Report of India Today, published on December 4, 2022
Tweet of NDTV, posted on December 4, 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in