Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल है, जिसमें महिलाओं का एक समूह गुजराती में गाते हुए “मोदी हाय हाय” कर रही हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “मोदी हाय हाय मोदी ये हम नहीं गुजरात की महिलाएं कह रही है”. गुजरात चुनाव के मद्देनजर वीडियो फेसबुक और टि्वटर पर कई लोग शेयर कर चुके हैं.
Fact Check
वायरल वीडियो के एक फ्रेम को InVid टूल की मदद से रिवर्स सर्च करने पर हमें 1 अक्टूबर 2017 का एक ट्वीट मिला. इस ट्वीट में वायरल वीडियो मौजूद है. हालांकि, इस वीडियो का साउंड बिगड़ गया है, लेकिन यहां इतनी बात स्पष्ट हो जाती है कि वायरल वीडियो पुराना है.
कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर पता चला कि वायरल वीडियो को अक्टूबर 2017 में फेसबुक और ट्विटर पर और भी कई लोगों ने शेयर किया था. इन वीडियो में महिलाओं की आवाज भी सुनी जा सकती है.
हालांकि, हमें 2017 का ऐसा कोई पोस्ट नहीं मिला जिसमें यह लिखा हो कि वीडियो कहां का है. हमारी पड़ताल में भी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई कि वीडियो कहां का है. लेकिन यह बात पुख्ता है कि “मोदी हाय हाय” कर रही महिलाओं का ये वीडियो पांच साल से भी ज्यादा पुराना है. इसे गुजरात चुनाव के बीच अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है.
Result: Missing Context
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in