मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीते छोड़ने के दौरान पीएम मोदी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह खुद फोटोग्राफी करते नजर आ रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर इसी के मद्देनजर दावा किया जा रहा है कि मोदी कैमरे के लेंस से बिना ढक्कन हटाए ही चीतों की फोटो खींच रहे थे.
यह दावा पीएम मोदी की एक तस्वीर के जरिए किया जा रहा है. तस्वीर में मोदी को कैमरे से फोटो खींचते देखा जा सकता है, लेकिन इस कैमरे के लेंस पर कवर लगा हुआ है.


तस्वीर को सच मानते हुए लोग प्रधानमंत्री पर कटाक्ष कर रहे हैं. विजय शंकर सिंह नाम के एक रिटायर्ड आईपीएस ऑफिसर ने इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा है, “कैमरे के लेंस का ढक्कन निकाले बिना कौन फोटो खींचता है भला…. लेकिन मोदी है तो मुमकिन है।”. कुछ कांग्रेस नेताओं ने भी इस तस्वीर को शेयर किया है.
Fact Check/Verification
कूनो नेशनल पार्क में चीतों की तस्वीरें लेते हुए प्रधानमंत्री मोदी की तमाम फोटो इंटरनेट पर मौजूद हैं. कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें Firstpost की एक खबर मिली. इस खबर में वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती पीएम मोदी की फोटो मौजूद है.
फर्स्टपोस्ट की खबर में मौजूद तस्वीर को ध्यान से देखने पर यह समझ आता है कि इसी फोटो से छेड़छाड़ करके वायरल तस्वीर को बनाया गया है. मूल तस्वीर को फ्लिप किया गया है और कैमरे के लेंस पर एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से ढक्कन लगाया गया है.

फर्स्टपोस्ट की खबर में मूल तस्वीर का क्रेडिट प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (PIB) को दिया गया है. PIB के इंस्टाग्राम हैंडल पर पीएम मोदी की यह तस्वीर देखी जा सकती है.
इसके अलावा, डीडी न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर भी एक वीडियो मौजूद है, जिसमें पीएम मोदी कैमरे से चीतों की तस्वीरें खींचते दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें...नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नामीबियाई चीते लाने वाले विमान को लेकर भ्रामक दावा वायरल
Conclusion
इस तरह हमारी जांच में यह स्पष्ट हो जाता है कि वायरल तस्वीर फर्जी है. एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से पीएम मोदी के हाथ में दिख रहे कैमरे के लेंस पर कवर अलग से जोड़ा गया है.
Result: Altered Photo
Our Sources
Report of Firstpost, published on September 17, 2022
Instagram photos of PIB, posted on September 17, 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in