Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर नामीबियाई चीते लेने गए जहाज़ का चेहरा बदलवा दिया है। वायरल पोस्ट में एक विमान की तस्वीर है जिसपर चीते को पेंट किया गया है।
(ट्वीट का आर्काइव लिंक)
दरअसल, लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी 17 सितंबर को अपने जन्मदिन के मौके पर मध्य प्रदेश के कूनो पॉर्क में चीतों को छोड़ेंगे। इन चीतों को नामिबिया से एक विशेष विमान जंबो जेट बी 747 के जरिए लाया जाएगा। BBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 1950 के दशक के बाद से भारत में चीते को विलुप्त घोषित कर दिया गया था। रिपोर्ट की मानें तो देश में एक भी जीवित चीता नहीं बचा था और पहली बार एक इतने बड़े मांसाहारी जानवर को एक महाद्वीप से निकालकर दूसरे महाद्वीप के जंगलों में लाया जा रहा है।
इसी बीच यह दावा किया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर नामीबियाई चीते लेने गए जहाज़ का चेहरा बदलवा डाला है।
क्या पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर नामीबियाई चीते लेने गए जहाज़ का चेहरा बदलवा डाला है? इस दावे की सत्यता जानने के लिए हमने Bing सर्च इंजन की मदद से वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। हमें Siberian Times नामक एक वेबसाइट पर 23 जून 2015 को छपी एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, जंबो जेट विमान के अगले हिस्से पर अब साइबेरियन बाघ को जगह दी गई है। इसके पीछे का मकसद लोगों में इन जानवरों के साथ होने वाले अत्याचार को लेकर जागरूक करना है। रूसी विमान कंपनी ट्रांसएरो ने अपने विमान बोइंग 747-400 विमानों में से एक पर बाघ का डिजाइन करवाया है।
Flight Global और Worldairlinenews वेबसाइट ने भी इस खबर को जून 2015 में प्रकाशित किया है।
इसके अलावा हमें जून 2015 के कुछ ट्वीट भी मिले जिसमें बोइंग 747-400 की तस्वीरों के साथ साइबेरियन बाघ वाले नए डिजाइन का जिक्र है।
पड़ताल के दौरान हमने दुनिया भर के विमानों में आने वाले बदलावों की जानकारी देने वाली वेबसाइट Plane Spotter पर बोइंग 747-400 के बारे में सर्च किया। वेबसाइट के अनुसार, ट्रांसएरो एयरलाइंस की विमान बोइंग 747-400 को जून 2015 में ‘Caring for Tiger Together (बाघ की एक साथ देखभाल)’ थीम के साथ पेंट किया गया था। इसे 2021 में एक्वालाइन नाम की एक कंपनी ने ख़रीदा था।
हमें दूरदर्शन के यूट्यूब चैनल पर 15 सितंबर को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इसमें एक्वालाइन इंटरनेशनल के CEO रोमन ट्रैंडाफिलॉफ का इंटरव्यू है। इसमें उन्होंने बताया कि यह एयरक्राफ्ट हमारी कंपनी का है जिसे हमने एक साल पहले लिया था। यह पहले एक यात्री विमान था लेकिन इसमें से हमने सभी इकोनॉमी सीटें हटा कर इसे चीतों को ले जाने के लिए तैयार किया है।हमने मामले की अधिक जानकारी के लिए विमान कंपनी को मेल किया है। उनका जवाब आने पर रिपोर्ट को अपडेट किया जाएगा।
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक दावा शेयर किया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर नामीबियाई चीते लेने गए जहाज़ का चेहरा बदलवा डाला है। विमान में ये बदलाव साल 2015 में ही हो गया था।
Our Sources
Report Published by Siberian Times, Worldairlinenews, Flight Global in June 2015
Plane Spotter
Youtube Video Uploaded by Doordarshan on September 15, 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
June 5, 2025
JP Tripathi
May 24, 2025
Komal Singh
May 20, 2025