Tuesday, April 22, 2025
हिन्दी

Fact Check

क्या मोतीलाल वोरा ने छुए राहुल गांधी के पैर?

Written By Pragya Shukla
Aug 4, 2021
banner_image

संसद के मॉनसून सत्र में पेगासस जासूसी मामले को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध बना हुआ है। विपक्ष लगातार पेगासस जासूसी को लेकर जांच की मांग कर रहा है, जबकि सरकार ने जांच करने से इनकार कर दिया है। इस मसले पर विपक्षी एकता दिखाते हुए मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कई नेताओं के साथ साइकिल पर सवार होकर संसद पहुंचे और जांच की मांग की। आरोप-प्रत्यारोप के बीच सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में एक बुजुर्ग शख्स, राहुल गांधी के पैरों की ओर झुका हुआ नजर आ रहा है। इस तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है, ’92 वर्ष के मोती लाल वोरा 51 वर्ष के राहुल गांधी के पांव छू रहे हैं। 77 वर्ष के मनमोहन सिंह गुलदस्ता लेकर खड़े हैं और सब कुछ देख रहे हैं। यही है कांग्रेस की चमचागिरी, कांग्रेसी बनना है तो उम्र मायने नही रखता तलवा चाटना ही पडे़गा।’ 

पोस्ट से जुड़े आर्काइव लिंक को यहां पर देखा जा सकता है।

Fact Check/Verification

वायरल दावे का सच जानने के लिए, हमने गूगल पर कई कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें मोतीलाल वोरा से जुड़ी Economic  Times सहित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिली। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक, 21 दिसंबर 2020 को कोरोना संक्रमण के कारण मोतीलाल वोरा का निधन हो गया। उनके निधन पर पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक ने शोक जताया था। जिसके बाद ये साफ हो गया कि ये तस्वीर हालिया दिनों की नहीं हो सकती।

मोतीलाल वोरा

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान पता चला कि ये तस्वीर साल 2018 से ही चर्चा में है। सर्च के दौरान वायरल तस्वीर से जुड़ी एक न्यूज रिपोर्ट Partika की वेबसाइट पर मिली। जिसे 20 दिसंबर 2018 को प्रकाशित किया गया था। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, यह तस्वीर मोतीलाल वोरा की नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के मौजूदा स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की है। दरअसल 17 दिसंबर 2018 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का शपथ ग्रहण समारोह हुआ था, उसी दौरान इस तस्वीर को खींचा गया था। खबर के मुताबिक़, कांग्रेस नेता और देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के हाथ में दिख रहे बुके का रिबन नीचे गिर गया था, जिसे टीएस सिंह देव उठाने की कोशिश कर रहे थे।

मोतीलाल वोरा ने नहीं छुए राहुल गांधी के पैर

मोतीलाल वोरा

पड़ताल के दौरान हमें इस समरोह का एक वीडियो Alok singh नामक ट्विटर अकाउंट पर मिला। जिसे 21 दिसंबर 2018 को अपलोड किया गया था। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि शपथ लेने के बाद जब टीएस सिंह देव ने राहुल गांधी के पैर छूने की कोशिश की, तो राहुल गांधी ने उन्हें तुरंत रोक दिया। 2019 में भी ये दावा काफी वायरल हुआ था, उस दौरान भी हमने दावे की पड़ताल कर सच्चाई सामने रखी थी। 2019 में वायरल फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पर पढ़ा जा सकता है।

Conclusion

हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों के मुताबिक, राहुल गांधी की वायरल तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव की रिबन उठाने की तस्वीर, गलत दावे के साथ वायरल हो रही है। 

Read More : क्या आयकर विभाग की छापेमारी के बाद दैनिक भास्कर ने सरकार के खिलाफ लगवाया होर्डिंग?

Result: False

Claim Review: मोतीलाल वोरा ने छुए राहुल गांधी के पैर।
Claimed By: Viral social media post
Fact Check:  False

Our Sources

Economics Times –https://economictimes.indiatimes.com/hindi/news/senior-congress-leader-motilal-vora-dies-know-about-his-political-career/articleshow/79840781.cms

Twiiter –https://twitter.com/aloksinghrgh/status/1075825578521944065

Patika –https://epaper.patrika.com/index.php?pagedate=2021-7-1&edcode=198&subcode=198&mod=1&pgnum=1&type=a


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,862

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।