Thursday, April 24, 2025
हिन्दी

Fact Check

क्या चालान काटने पर मुस्लिम युवकों द्वारा पीटे गए बरेली पुलिस के जवान?

Written By Neha Verma
May 31, 2021
banner_image

सोशल मीडिया पर 43 सेकेंड का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में कुछ लोगों की भीड़ बीच सड़क पर पुलिसकर्मियों को बेरहमी से पीटती हुई नज़र आ रही है। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के बरेली में चालान काटने पर मुस्लिमों ने पुलिस की बेरहमी से पिटाई कर दी।  

पुलिस के जवानों की पिटाई का वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

चालान काटने
https://twitter.com/RadheyG2/status/1398549738497007618

Crowd Tangle टूल पर किए गए विश्लेषण से पता चलता है कि वायरल दावे को सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया गया है।

चालान काटने

वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां और यहां देखा जा सकता है।

Fact Check/Verification

वायरल वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू की। InVID टूल की मदद से वीडियो को कीफ्रेम्स में बदला। एक कीफ्रेम को Google Reverse Image Search की मदद से खंगालने पर हमें दैनिक भास्कर के YouTube चैनल पर एक वीडियो क्लिप मिली। यह क्लिप 23 मार्च 2021 को चैनल पर अपलोड की गई थी।

वीडियो के डिस्क्रिप्शन (विवरण) के मुताबिक, यह घटना फरवरी 2021 में भरतपुर और हरियाणा की सीमा के पास जुरहरा कस्बे में हुई थी। पुलिस की जीप से टक्कर होने के बाद गुस्साई भीड़ ने जवानों को बेरहमी से पीटा था। गुस्साए लोगों ने पुलिसकर्मियों की वर्दी को भी फाड़ दिया था।

गूगल कीवर्ड सर्च की मदद से खंगालने पर हमें दैनिक भास्कर और ETV Bharat द्वारा प्रकाशित की गई रिपोर्ट्स मिली। इन दोनों रिपोर्ट्स के मुताबिक वायरल वीडियो राजस्थान के भरतपुर जिले का है। दरअसल वीडियो में दिख रहे पुलिस के जवान एक प्रेमी युगल के भागने के बाद जिले में तफ्तीश करने गए थे। जहाँ बाजार से गुजरते वक्त पुलिस की गाड़ी एक दूसरी गाड़ी से टकरा गई थी। इसको लेकर पुलिसकर्मियों और दूसरी गाड़ी के युवकों में कहासुनी हो गई थी। यह मामला इतना बढ़ गया कि युवकों ने बीच सड़क पर पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी। खबर में कहीं भी यह बात नहीं लिखी गई है कि पुलिसकर्मियों के साथ हुई मारपीट में मुसलमान युवक शामिल थे।

चालान काटने

Read More: क्या शहीद भगत सिंह की है कोड़े की मार खाते हुए यह वायरल तस्वीर?

YouTube खंगालने पर हमें Rajasthan Tak चैनल पर 27 मार्च 2021 को अपलोड की गई यह वीडियो मिली। इसके मुताबिक भरतपुर जिले में गाड़ी की टक्कर होने पर कुछ युवकों द्वारा सड़क पर हरियाणा के पुलिसकर्मियों को बेरहमी से पीटा गया था। युवकों ने हरियाणा पुलिस के जवानों को लाठी-डंडों, लात और घूसों से पीटा था। जबकि सड़क किनारे मौजूद हज़ारों लोग जवानों को बचाने के लिए आगे नहीं आए। लगभग दो महीने पुरानी इस वीडियो को बरेली का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।   

अधिक जानकारी के लिए हमने गूगल पर अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से यह खोजने का प्रयास किया कि, क्या बरेली में भी इस तरह की कोई घटना हुई है? खोज के दौरान हमें वायरल दावे से संबंधित कोई परिणाम नहीं मिला।

चालान काटने

ट्विटर खंगालने पर हमें 25 मई 2021 को Bareilly Police (बरेली पुलिस) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किया गया एक ट्वीट मिला। बरेली पुलिस ने वायरल पोस्ट का खंडन करते हुए बताया इस वीडियो का बरेली से कोई लेना-देना नहीं है। बरेली में इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है।

Conclusion

हमारी पड़ताल में पता चला कि हरियाणा के पुलिसकर्मियों के पिटाई का तीन महीने पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है। पड़ताल के दौरान हमने पाया कि बरेली में इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है। साथ ही वायरल वीडियो में कोई भी साम्प्रदायिक एंगल नहीं है।


Result: False


Our Sources

Dainik Bhaskar

Rajasthan Tak

दैनिक भास्कर

ETV Bharat

Bareilly Police


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,862

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।