Claim
सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति का वीडियो वायरल है, जिसमें वह राजनीति के अपराधीकरण पर अपना विचार रख रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह व्यक्ति लखनऊ पुलिस के आईपीएस शैलजाकांत मिश्रा हैं, जो सिस्टम की खामियोंं के बारे में बता रहे हैं। इस वीडियो को ‘कालिंग सहमत’ के लेखक हरिंदर एस सिक्का ने भी शेयर किया है।

Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने वायरल वीडियो को ध्यान से देखना शुरू किया। वीडियो में हमें एक वाटरमार्क नज़र आया, जिसमें ‘Nitish Rajput’ लिखा था। हमने इससे मदद लेते हुए यूट्यूब पर ‘Nitish Rajput Criminal’ कीवर्ड को सर्च किया। हमें Nitish Rajput के यूट्यूब चैनल द्वारा 26 जुलाई 2020 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इस वीडियो में वायरल हो रहे वीडियो का अंश देखा जा सकता है। इस वीडियो में यूट्यूबर नीतीश राजपूत अपने मित्र प्रशांत शुक्ला से चर्चा कर रहे हैं कि अपराधी चुनाव कैसे जीत जाते हैं। नीतीश राजपूत के बारे में हमें DNA India द्वारा 2 जून 2022 को प्रकाशित एक लेख भी मिला। इसमें बताया गया है कि वे एक भारतीय यूट्यूबर हैं और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर खुलकर अपने विचार रखते हैं।
इसके अलावा Newschecker ने नीतीश राजपूत से संपर्क भी किया। उन्होंने हमें बताया, “वायरल दावा गलत है। वीडियो में मैं खुद हूं। आप इसे मेरे यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं।” उन्होंने हमें बताया कि वे विभिन्न मुद्दों पर वीडियो बनाने के अलावा पिनेगा इंफोसिस्टम नामक कंपनी के हेड भी हैं। तरह स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मौजूद शख्स यूट्यूबर नीतीश राजपूत हैं।
पड़ताल के दौरान हमने शैलजा कांत मिश्रा को गूगल पर सर्च किया। हमें UPBTVP की वेबसाइट पर शैलजा कांत मिश्रा का जिक्र मिला। बताते चलें कि वह एक रिटायर्ड आईपीएस हैं और फिलहाल उत्तर प्रदेश ब्रज विकास तीर्थ परिषद के उपाध्यक्ष हैं। शैलजा कांत मिश्रा के बारे में मीडिया वेबसाइट्स में भी कई खबरें प्रकाशित हुई हैं, जिन्हें यहां और यहां पढ़ा जा सकता है।
Result:False
Our Sources
Youtube Video by Nitish Rajput Uploded on July 26, 2020
Report Published by DNA India
UPBTVP Website
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in