सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को शेयर करते हुए इसे पाकिस्तान के पेशावर स्थित मस्जिद में हुए बम धमाके का बताया जा रहा है। The Sootra.com नामक वेबसाइट ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “पाकिस्तान के पेशावर की मस्जिद में आत्मघाती धमाका; 30 की मौत, 50 से ज्यादा घायल।”

उपरोक्त रिपोर्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है।
एक फेसबुक यूजर ने वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “पाकिस्तान के पेशावर में एक मस्जिद में नमाज़े जुमा के दौरान विस्फ़ोट हुआ जिसमें 30 लोगों के शहीद होने की खबर है बाकी बहुत से जख्मी हैं अल्लाह हिफाज़त फरमाए.”
उपरोक्त फेसबुक पोस्ट के कैप्शन को अक्षरश: लिखा गया है।
बीते शुक्रवार को पाकिस्तान के पेशावर स्थित एक शिया मस्जिद में जोरदार धमाका हो गया, जिसमें 57 लोगों की मौत हो गई है और 200 लोग घायल हो गए। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ये धमाका शिया मुसलमानों की जामा मस्जिद में हुआ था। पाकिस्तानी टीवी चैनल जियो न्यूज से बात करते हुए एसएसपी ऑपरेशंस हारून रशीद ने बताया कि यह आत्मघाती हमला था। इसी बीच एक तस्वीर को शेयर करते हुए इसे पाकिस्तान के पेशावर स्थित मस्जिद में हुए बम धमाके का बताया जा रहा है।
Fact Check/Verification
पाकिस्तान के पेशावर स्थित मस्जिद में हुए धमाके का बताकर वायरल हुई तस्वीर की सत्यता जांचने के लिए, हमने तस्वीर को सर्च इंजन ‘बिंग’ पर खोजना शुरू किया।
इस दौरान हमें Boston.com द्वारा 30 सितंबर, 2013 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। बतौर रिपोर्ट, 29 सितंबर 2013 को हुए एक कार बम धमाके की वजह से पेशावर की एक ऐतिहासिक सड़क ध्वस्त हो गई। इस दुर्घटना में दर्जनों लोग मारे गए। रिपोर्ट के मुताबिक, ये हादसा ऐसे वक्त पेश आया जब लोग देश में आए एक भयानक भूकंप के झटकों से हुई तबाही से जूझ रहे थे। इस रिपोर्ट में वायरल हुई तस्वीर को प्रकाशित किया गया है।
पड़ताल के दौरान हमें New York Times द्वारा 29 सितंबर, 2013 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें AFP (Agence France-Presse) को क्रेडिट देते हुए इस तस्वीर को प्रकाशित किया गया है। तस्वीर के कैप्शन के मुताबिक, एक व्यक्ति घायल बच्चे को पेशावर में हुए कार विस्फोट के प्रभावित क्षेत्र से दूर ले जाते हुए। पेशावर में 29 सितंबर को हुए कार विस्फोट में 38 लोग मारे गए थे और शहर में एक हफ्ते में यह तीसरा बड़ा हमला था।
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि पाकिस्तान के पेशावर में 29 सितंबर, 2013 को हुए विस्फोट की तस्वीर को पेशावर की मस्जिद में हुए हालिया धमाके का बताया जा रहा है।
Result: False Context/False
Sources
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in