पाकिस्तान के पेशावर में आज एक मदरसे में बम धमाके ने 7 लोगों की जान ले ली और 100 से ज़्यादा लोगों को घायल किया। जहां एक तरफ़ इस धमाके की निंदा हो रही है तो वहीं सोशल मीडिया पर कई लोग दावा कर रहे हैं कि जिस मदरसे में धमाका हुआ वहाँ बम बनाए जा रहे थे।
यह दावा करने वालों में सबसे पहले पत्रकार दीपक चौरसिया हैं। वो अपने ट्वीट में लिखते हैं कि
“पाकिस्तान में पेशावर के मदरसे में धमाका, सात लोगों की मौत, बच्चों समेत 70 से ज्यादा जख्मी। जानकारी के मुताबिक़ पेशावर के मदरसे में बम बनाया जा रहा था”
दीपक चौरसिया के इस ट्वीट को लेख लिखे जाने तक 1100 से ज़्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है जबकि 6500 से ज़्यादा लोग इस ट्वीट को लाइक कर चुके हैं।
यह दावा किस तरह वायरल हो रहा है ये आप Crowdtangle के इस वीडियो के जरिए देख सकते हैं।
Fact Check/Verification
पेशावर में हुए इस बम धमाके की ख़बर अंतर्राष्ट्रीय मीडिया द्वारा भी दिखाई गई है। लेकिन सबसे पहले हमने यह जानने की कोशिश की कि पाकिस्तानी मीडिया में इस बम धमाके के बारे में क्या जानकारी दी गई है।
पाकिस्तान के प्रतिष्ठित अख़बार Dawn की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक किसी के द्वारा एक बैग के जरिए मदरसे के अंदर बम लाया गया था।

Aljazeera में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सुबह तकरीबन 8:30 बजे दीर कॉलोनी की मस्जिद में फज्र की नमाज़ के दौरान ये धमाका हुआ। शुरुआती जांच के मुताबिक बाहर से यहां कोई आया और विस्फोटक भरा बैग छोड़ गया।

The Guardian में भी धमाके के बारे में यही जानकारी दी गई है कि मदरसे में एक बैग के अंदर रखे बम से ये धमाका हुआ।

Fox News ने भी यही जनकारी अपनी वेबसाइट पर पब्लिश की है।
Conclusion
सभी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेशावर के मस्जिद में धमाका एक बैग में रखे बम की वजह से हुआ था। ऐसे में दीपक चौरसिया के पास ये जानकारी कहां से आई कि जिस मदरसे में धमाका हुआ वहाँ बम बनाए जा रहे थे इसका कोई सबूत नहीं है। अत: साफ़ है कि उनके द्वारा ग़लत जानकारी फैलाई जा रही है।
Result: Misleading
Our Sources
The Guardian: https://www.theguardian.com/world/2020/oct/27/pakistan-blast-at-seminary-in-peshawar-kills-injured
Fox News: https://www.foxnews.com/world/bomb-at-seminary-in-pakistan-kills-7-students-wounds-112
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in