सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान में 100 साल पुराने शिव मंदिर को तोड़ दिया गया। वीडियो में बड़ी संख्या में लोग एक इमारत को तोड़ते हुए नज़र आ रहे हैं।

Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने ‘पाकिस्तान मंदिर तोड़फोड़’ कीवर्ड को गूगल सर्च किया। हमें ‘आजतक’ के यूट्यूब चैनल पर 30 दिसंबर 2020 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इस वीडियो में वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है। वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, यह घटना पाकिस्तान की है, जहां खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में भीड़ ने एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की थी।
इसके अलावा हमें बीबीसी हिंदी के यूट्यूब चैनल पर 30 नवंबर 2020 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। वीडियो में वायरल वीडियो के अंश देखे जा सकते हैंं। वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के ख़ैबर पख्तूनख्वा प्रांत में गुस्साई भीड़ ने एक हिंदू संत की समाधि को नुकसान पहुंचाया। इस रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि समाधि के पास हिंदू नेता कुछ निर्माण कार्य कर रहे थे और इलाके के लोग इसे लेकर नाराज़ थे।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मंदिर से जुड़ा विवाद काफी पुराना है। साल 1997 में भी इस पर हमला हुआ था, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मंदिर का पुनर्निर्माण कराया गया था।
पड़ताल के दौरान हमें Pashtun Tahfooz Movement के संस्थापक Ihtesham Afghan का 30 दिसंबर 2020 का एक ट्वीट मिला। इसमें उन्होंने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि पाकिस्तान में धार्मिक कट्टरपंथियों ने हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की। इस ट्वीट में मौजूद वीडियो में वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है।
खोजने पर हमें Hindustan Times द्वारा 30 दिसंबर 2020 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हिंदू मंदिर तोड़े जाने के मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़ें: अभिनेता शाहरुख खान की एडिटेड तस्वीर फर्जी दावे के साथ वायरल
Conclusion
हमारी पड़ताल में यह बात स्पष्ट हो जाती है कि पाकिस्तान में हिंदू मंदिर तोड़े जाने का दो साल पुराना वीडियो अभी का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: Partly False
Our Sources
Youtube Video by AAJ TAK on 30 December, 2020
Youtube Video by BBC News Hindi on 30 December, 2020
Tweet by Ihtesham Afghan on 30 December, 2020
Report Published by Hindustan Times on December 30, 2020
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in