Fact Check
अभिनेता शाहरुख खान की एडिटेड तस्वीर फर्जी दावे के साथ वायरल
अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का ट्रेलर कल रिलीज हो गया। इसी बीच शाहरुख की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। दावा किया जा रहा है कि शाहरुख को फिल्मों में जवान दिखाया जाता है, जबकि असल जीवन में वे काफी बूढ़े हो चुके हैं।

अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर पहले भी भ्रामक दावे वायरल हो चुके हैं। Newschecker द्वारा पठान को लेकर वायरल हुए फर्जी दावों का फैक्ट चेक किया गया है, जिसे यहां और यहां पढ़ा जा सकता है।
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। हमें newlatestWallpaper नामक एक ब्लॉग पर वायरल तस्वीर से मिलती जुलती एक तस्वीर मिली। इस ब्लाग में शाहरुख खान की और भी ऐसी मिलती जुलती तस्वीरें हैं, जहां बताया गया है कि यह 2010 में आई फिल्म ‘खिचड़ी’ के एक इवेंट की तस्वीर है।

इन तस्वीरों को जब हमने सर्च किया तब हमें टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) की वेबसाइट पर 2010 में आई फिल्म ‘खिचड़ी’ से जुड़े एक इवेंट की तस्वीरें मिली। इसके अलावा, हमें अन्य ब्लॉग साइट पर भी शाहरुख खान की वायरल तस्वीर से मिलती जुलती तस्वीरें मिलीं। इससे पहले भी कई तस्वीरों को एडिटिंग ऐप की मदद से बनाकर फर्जी दावे वायरल हुए हैं। हमने फेसऐप (Faceapp) नामक एक ऐप का इस्तेमाल करते हुए शाहरुख की तस्वीर को ‘ओल्ड एज’ फिल्टर लगाकर देखा, जिससे स्पष्ट हो गया कि वायरल तस्वीर फर्जी है।
इसी तरह हमने इस ऐप की मदद से अभिनेता सलमान खान की भी तस्वीर पर ‘ओल्ड एज’ फिल्टर लगाकर देखा।
हालांकि, हम दावे के साथ यह नहीं कह सकते कि शाहरुख खान की तस्वीर किस ऐप की मदद से एडिट की गई है, लेकिन इतना जरूर है कि वायरल तस्वीर को एडिटिंग टूल की मदद से बनाया गया है।
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में में स्पष्ट है कि अभिनेता शाहरुख खान की एडिटेड तस्वीर फर्जी दावे के साथ वायरल है।
Result: Altered Image
Our Sources
Article published on newlatestwallpaper
Report published on Times of India
Self Analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in