खबरों की मानें तो शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ दुनिया भर में 200 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी है, लेकिन सोशल मीडिया पर ‘पठान’ का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि फिल्म फ्लॉप है और सिनेमाघर खाली पड़े हुए हैं.
इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर किसी सिनेमाघर की टिकट खिड़की की एक फोटो वायरल हो रही है. खिड़की पर एक कागज चिपका है, जिसपर दर्शकों को सूचित करते हुए लिखा है कि 15 टिकट बिकने पर ही फिल्म का शो शुरू होगा अन्यथा इसे रद्द कर दिया जाएगा.
दावा है कि यह सूचना सिनेमाघर पर ‘पठान’ फिल्म के लिए लगाया गया है. यूजर्स का कहना है कि फिल्म का बहिष्कार कर रहे सनातनी लोगों की एकता रंग लाई और ‘पठान’ ढेर हो गई है. ‘पठान’ से जोड़ते हुए इस तस्वीर को फेसबुक और ट्विटर पर काफी लोग पोस्ट कर चुके हैं.


Fact Check/Verification
फेसबुक पर कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर पता चला कि इस फोटो को अगस्त 2022 में भी कई लोगों ने शेयर किया था. ज्यादातर फेसबुक यूजर्स ने फोटो को 11 अगस्त 2022 के बाद शेयर किया था.

यह भी पढ़ें… अंबानी परिवार ने शाहरुख खान के साथ देखी ‘पठान’? सात साल पुरानी है ये फोटो
11 अगस्त 2022 को आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा रिलीज’ हुई थी. इस फिल्म का भी काफी विरोध हुआ था. इसी के मद्देनजर इस तस्वीर को शेयर करते हुए लोगों ने दावा किया था कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ के 15 टिकट भी नहीं बिक रहे हैं.
हालांकि, हम इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि खिड़की पर यह सूचना ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए लगाया गया था. संभवतः यह तस्वीर गुजरात के किसी सिनेमाघर की है, क्योंकि पूरी फोटो में खिड़की पर गुजराती भाषा में भी कुछ लिखा दिखाई दे रहा है.
Conclusion
कुल मिलाकर निष्कर्ष निकलता है कि वायरल फोटो पांच महीने से ज्यादा पुरानी है. इसका हाल ही में रिलीज हुई ‘पठान’ से कोई लेना देना नहीं है.
Rating: False
Our Sources
Facebook posts of August 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in