पिछले कुछ महीनों से विवादों में चल रही शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को रिलीज हो गई. कुछ सिनेमाघरों के बाहर फिल्म का विरोध होने की खबरें आई हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसमें शाहरुख खान, मुकेश अंबानी के परिवार के साथ सेल्फी लेते दिख रहे हैं. तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि अंबानी परिवार ने शाहरुख खान के साथ ‘पठान’ फिल्म देखी.


तस्वीर के साथ लोग कैप्शन में लिख रहे हैं, “तुम लोग बायकॉट करते रहो थिएटर के बाहर वहाँ अंबानी परिवार शाहरुख़ के साथ पठान देख रहा है”. इस दावे के साथ फेसबुक और ट्विटर पर यह फोटो कई लोग शेयर कर चुके हैं.
Fact Check/Verification
वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स सर्च करने पर हमें फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक खबर मिली. 28 दिसंबर 2015 को प्रकाशित हुई इस खबर में वायरल तस्वीर देखी जा सकती है. यह खबर रिलायंस जिओ 4G के लॉन्चिंग कार्यक्रम से संबंधित है, जिसमें शाहरुख खान भी आए थे. वायरल तस्वीर इसी कार्यक्रम की है. खबर में शाहरुख खान की अन्य तस्वीरों को भी देखा जा सकता है. शाहरुख खान जिओ 4G के ब्रांड एंबेसडर थे.

उस समय इस सेल्फी की एक अन्य तस्वीर भी आई थी, जिसमें म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान भी दिख रहे हैं. कुछ पत्रकारों ने भी वायरल तस्वीर 28 दिसंबर 2015 को शेयर की थी.
यह भी पढ़ें… क्या ‘पठान’ को सुरक्षा देने के लिए सिनेमाघरों के बाहर खड़ी हो गई है पुलिस?
Conclusion
कुल मिलाकर निष्कर्ष निकलता है कि शाहरुख खान को अंबानी परिवार के साथ सेल्फी लेते दिखाती ये तस्वीर सात साल से ज्यादा पुरानी है. इसका पठान फिल्म से कोई संबंध नहीं है.
Result: False
Our Sources
Report of Financial Express
Tweet of Hindustan Times
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in