Saturday, March 15, 2025
हिन्दी

Fact Check

असदुद्दीन ओवैसी और अमित शाह की यह तस्वीर फोटोशॉप्ड है

banner_image

गृह मंत्री अमित शाह और असदुद्दीन ओवैसी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में अमित शाह और AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी को एक साथ बैठे हुए देखा जा सकता है।

वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।

सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को कई अन्य यूज़र्स ने भी शेयर किया है

https://twitter.com/Samiullah_inc/status/1369601565913276420
असदुद्दीन ओवैसी और अमित शाह
फेसबुक वायरल पोस्ट का लिंक

Fact Check / Verification

इंटरनेट पर वायरल हो रही दो विपक्षी नेताओं की इस तस्वीर का सच जानने के लिए हमने अपनी पड़ताल आरम्भ की। पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। लेकिन खोज के दौरान मिले परिणामों से हमें अमित शाह और असदुद्दीन ओवैसी की वायरल तस्वीर के बारे में जानकारी नहीं मिली।

असदुद्दीन ओवैसी और अमित शाह

वायरल तस्वीर की ठोस जानकारी के लिए हमने Google पर कुछ संबंधित कीवर्ड्स की मदद से जानकारी लेने की कोशिश की। जिसके बाद हमें अमित शाह की वायरल तस्वीर से मिलती हुई एक तस्वीर आजतक की वेबसाइट पर 2 दिसंबर 2020 को छपे एक लेख में प्राप्त हुई।

असदुद्दीन ओवैसी और अमित शाह

फोटोशॉप्ड है अमित शाह और असदुद्दीन ओवैसी की वायरल हो रही तस्वीर

आजतक की वेबसाइट पर मिली इस तस्वीर में गृह मंत्री अमित शाह को उसी अंदाज और पहनावे के साथ कैप्टन अमरिंदर के सामने बैठे हुए देखा जा सकता है जिस अंदाज और पहनावे के साथ वह वायरल तस्वीर में AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी के साथ बैठे हुए दिख रहे हैं।

आज तक की वेबसाइट पर मिली इस तस्वीर को देखने के बाद हमें वायरल तस्वीर के एडिटेड होने की आशंका हुई जिसके बाद हमने दोनों ही तस्वीरों की तुलना की। हमें दोनों ही तस्वीरों में कई समानताएं नजर आयी जिसे नीचे तस्वीर में देखा जा सकता है।

दोनों ही तस्वीर की तुलना करने से यह साफ़ हो गया कि गृह मंत्री अमित शाह और असदुद्दीन ओवैसी की यह वायरल तस्वीर फोटोशॉप्ड है। जिसके बाद अब हमने AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी की असली तस्वीर को गूगल पर खोजना शुरू किया।

खोज के दौरान हमें असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई की वायरल तस्वीर से हूबहू मेल खाती एक दूसरी तस्वीर एक ट्विटर पोस्ट में मिली। जिसे 27 फरवरी साल 2020 को अपलोड किया गया था।

ट्विटर पर तस्वीर के साथ दिए गए उल्लेख में जानकारी दी गयी थी कि यह तस्वीर उस दौरान की है जब साल 2018 में AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई आईएएस अरिवंद कुमार व GHMC कमिश्नर से नए पुल के निर्माण के विषय पर चर्चा करने के लिए मुलाक़ात करने पहुंचे थे।

हमें The News Minute नामक वेबसाइट पर भी 28 फरवरी साल 2018 में छपे एक लेख में यह तस्वीर मिली। यहाँ भी तस्वीर के साथ जानकारी दी गयी थी कि यह तस्वीर उस दौरान की है जब असदुद्दीन ओवैसी मूसी नदी पर नए पुल के निर्माण के लिए चर्चा करने के लिए Greater Hyderabad Municipal Corporation (GHMC) कमिश्नर से मिलने पहुंचे थे।

Conclusion

वायरल तस्वीर की पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमें पता चला कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और असदुद्दीन ओवैसी के साथ की यह वायरल तस्वीर फोटोशॉप्ड है। अमित शाह की तस्वीर तब की है जब वह पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर गिल से मिले थे जबकि ओवैसी बंधुओं की यह तस्वीर 3 साल पुरानी है। इन दोनों तस्वीरों को एडिट कर एक किया गया है और सोशल मीडिया पर इस तरह फैलाया जा रहा है जिससे ऐसा लग सकता है कि चुनावी माहौल के बीच दोनों नेताओं ने मुलाकात की है।

Result: Fabricated

Read More: क्या Amit Shah ने पश्चिम बंगाल की रैली में किया दूध की नदियां बहाने का वादा?

Our Sources

https://www.outlookindia.com/website/story/india-news-amarinder-meets-amit-shah-to-help-end-deadlock-between-centre-and-farmers/366102

https://www.thenewsminute.com/article/build-bridges-across-river-musi-hawkers-displaced-charminar-hyd-mp-owaisi-77161

https://www.aajtak.in/india/politics/story/farm-laws-farmers-protest-punjab-cm-amrinder-singh-to-meet-home-minister-amit-shah-tomorrow-1171144-2020-12-02


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
No related articles found
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,450

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।