सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया गया कि यह पीएम मोदी द्वारा वाराणसी में किए गए हालिया रोड शो का वीडियो है। लोगों ने भीड़ की आड़ में कटाक्ष करते हुए यह भी लिखा है कि अब ईवीएम का बहाना नहीं चलेगा।
फेसबुक पर एक यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मोदी जी का भौकाल बाद में मत कहना EVM हैक थी”।
(फेसबुक पोस्ट के कैप्शन को अक्षरश: लिखा गया है।)

फेसबुक पर एक अन्य यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मोदी जी का भौकाल बाद में मत कहना EVM हैक थी ई हव राजा बनारस।”
( फेसबुक पोस्ट के कैप्शन को अक्षरश: लिखा गया है।)
यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के दौरान पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में तीन किलोमीटर लंबा रोड शो किया था। इस दौरान उनका रोड शो मलदहिया चौराहे से होकर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर तक पहुंचा। पीएम मोदी के अलावा वाराणसी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और यूपी कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी ने भी रोड शो किया था। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया गया कि यह पीएम मोदी द्वारा वाराणसी में किए गए हालिया रोड शो का वीडियो है।
Fact Check/Verification
यह पीएम मोदी द्वारा वाराणसी में किए गए हालिया रोड शो का वीडियो है, दावे के साथ वायरल वीडियो की सत्यता जांचने के लिए हमने गूगल पर ‘मोदी जी का भौकाल बाद में मत कहना’ कीवर्ड डालकर फेसबुक पर सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें ‘ई हवा राजा बनारस’ नामक फेसबुक पेज द्वारा 25 अप्रैल 2019 को अपलोड किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो के कैप्शन के मुताबिक, “मोदी जी का भौकाल बाद में मत कहना EVM हैक थी।” फेसबुक पेज द्वारा अपलोड किया गया वीडियो और वायरल वीडियो दोनों एक है।
पड़ताल के दौरान हमें Sansad TV द्वारा 25 अप्रैल 2019 को अपलोड किया एक वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी ने 25 अप्रैल 2019 को यूपी के वाराणसी स्थित बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से दशाश्वमेध घाट तक रोड शो किया और 26 अप्रैल 2019 को वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल किया। Sansad TV द्वारा अपलोड किए वीडियो में 50 मिनट 40 सेकेंड से मोदी के रोड शो को देखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें…. क्या पीएम मोदी द्वारा विजिटर बुक पर लिखने का नाटक किया गया? भ्रामक दावा वायरल है
इसके अलावा Zee News और News 18 जैसे मीडिया संस्थानों ने भी पीएम मोदी द्वारा वाराणसी में 25 अप्रैल 2019 को किए गए रोड शो को प्रमुखता से जगह दी थी।
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट है कि पीएम मोदी द्वारा 25 अप्रैल 2019 को वाराणसी में किए गए रोड शो के वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो का हालिया विधानसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है।
Result: Misleading/Partly False
Our Sources
Facebook Page ‘ई हवा राजा बनारस
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in