Claim
सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो शेयर कर इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेकअप का बता रहे हैं. इस वीडियो के जरिए पीएम मोदी पर तंज भी कसा जा रहा है।

Fact
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रृंगार का बताकर शेयर किए जा रहे इस वीडियो के एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढने से हमें यह जानकारी मिली कि इसे साल 2016 में मोम की मूर्तियां बनाने के लिए मशहूर मैडम तुसाद संग्रहालय (Madame Tussauds) द्वारा जारी किया गया था.

उपरोक्त जानकारी के आधार पर हमने मैडम तुसाद के आधिकारिक यूट्यूब चैनल का रुख किया. Madame Tussauds London के चैनल पर 16 मार्च, 2016 को अपलोड एक वीडियो के अनुसार, यह वीडियो प्रधानमंत्री आवास का है, जहां प्रधानमंत्री ने संग्रहालय से जुड़े लोगों को मूर्ति के लिए अपनी नाप समेत अन्य आवश्यक जानकारियां दी थीं.
इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि वायरल दावा भ्रामक है. जिस वीडियो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रृंगार का बताया जा रहा है, वह असल में मैडम तुसाद संग्रहालय के कलाकारों द्वारा प्रधानमंत्री की मूर्ति के लिए की जाने वाली तैयारी का है.
Result: Partly False
Our Sources
YouTube video published by Madame Tussauds London on 16 March, 2016
Media Reports
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in