कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस समय काफी चर्चा में है. यह यात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और तकरीबन 150 दिनों बाद जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में समाप्त होगी. इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के एक भाषण का वीडियो काफी वायरल है, जिसमें वह राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए नजर आ रही हैं.
वीडियो में स्मृति बोल रही हैं कि राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से अपनी भारत जोड़ो यात्रा शुरू की, लेकिन उन्हें इतनी शर्म तक नहीं आई कि कम से कम वहां स्वामी विवेकानंद को प्रणाम कर लें. दरअसल, कन्याकुमारी में स्वामी विवेकानंद का स्मारक स्थित है, जो काफी प्रसिद्ध है. इसी संदर्भ में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को लेकर ये दावा किया है.
स्मृति ईरानी ने यह भाषण 10 सितंबर 2022 को बेंगलुरु में आयोजित हुए बीजेपी के जनस्पंदना कार्यक्रम के दौरान दिया था. उनका राहुल गांधी को लेकर किया गया यह दावा नीचे यूट्यूब वीडियो में 10.20 मिनट के बाद से सुना जा सकता है.
स्मृति ईरानी ने भाषण में कहा था, “आज मैं पूछना चाहती हूं कांग्रेस पार्टी से, आप कह रहे हैं कि आप यात्रा कर रहे हैं भारत को जोड़ने की, अगर कन्याकुमारी से चले तो कम से कम इतनी निर्लज्जता तो न दिखाते, स्वामी विवेकानंद जी को प्रणाम करके तो बताते लेकिन वो भी राहुल गांधी को स्वीकार नहीं क्योंकि स्वामी विवेकानंद राष्ट्र संत हैं, गांधी खानदान के सदस्य नहीं.”
Fact Check/Verification
कुछ कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें न्यूज़ एजेंसी ANI का एक ट्वीट मिला, जिसमें बताया गया है कि भारत जोड़ो यात्रा से पहले राहुल गांधी कन्याकुमारी स्थित विवेकानंद मेमोरियल पहुंचे. 7 सितंबर 2022 को पोस्ट किए गए इस ट्वीट में राहुल गांधी की कुछ तस्वीरें भी मौजूद हैं.
7 सितंबर 2022 को कांग्रेस ने भी अपने यूट्यूब चैनल पर राहुल गांधी के विवेकानंद मेमोरियल पहुंचने का वीडियो अपलोड किया था. राहुल के मेमोरियल पहुंचने के बारे में इंटरनेट पर तमाम खबरें भी मौजूद हैं.
इसके अलावा, कांग्रेस के कई नेताओं ने भी स्मृति ईरानी के दावे का खंडन करते हुए राहुल गांधी का एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें वो स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के आगे खड़े नजर आ रहे हैं.
यहा भी पढ़ें…बीजेपी की आलोचना करते हुए पत्रकारों के सामने पीठ दिखाते राहुल गांधी का वीडियो, भ्रामक दावे के साथ हुआ वायरल
Conclusion
हमारी जांच में यह साफ हो जाता है कि स्मृति ईरानी का दावा गलत है कि कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने वाले राहुल गांधी ने वहां स्वामी विवेकानंद को प्रणाम नहीं किया. सच ये है कि राहुल गांधी स्वामी विवेकानंद मेमोरियल गए थे, जिस के तमाम सबूत इंटरनेट पर मौजूद हैं.
Result: False
Our Sources
Tweet posted by ANI on September 7, 2022
YouTube video uploaded by Congress on September 7, 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in