Fact Check
बीजेपी की आलोचना करते हुए पत्रकारों के सामने पीठ दिखाते राहुल गांधी का वीडियो, भ्रामक दावे के साथ हुआ वायरल
Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि पत्रकार द्वारा बुकलेट पीछे से दिखाने की बात पर राहुल गांधी खुद पीछे मुड़ गए.
Fact
आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का तीसरा दिन है. सोशल मीडिया से लेकर समाचार संस्थाओं तक, कांग्रेस सांसद की इस यात्रा पर कई तरह के विचार सामने आए हैं. हाल ही में पहले राहुल गांधी और बाद में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जुबान फिसलने का वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया. इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि पत्रकार द्वारा बुकलेट पीछे से दिखाने की बात पर राहुल गांधी खुद पीछे मुड़ गए. वायरल वीडियो में दिख रहे दृश्यों की सहायता से हमने अखिल भारतीय कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर “rahul gandhi press conference” कीवर्ड को ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें राहुल गांधी के अन्य वीडियो के बीच वायरल वीडियो का पूरा प्रसारण प्राप्त हुआ.

19 जनवरी, 2021 को अपलोड इस वीडियो की शुरुआत में कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला, किसानों की समस्याओं को उजागर करने के लिए एक बुकलेट जारी करने की बात करते नजर आते हैं. इसके बाद 2 मिनट 6 सेकंड पर राहुल गांधी बुकलेट जारी करने के लिए खड़े होते हैं. वार्ता में मौजूद पत्रकार अच्छी तस्वीर के लिए “राहुल जी इस तरफ… इस तरफ” कहते हैं, जिसके बाद राहुल गांधी हर तरफ बुकलेट दिखाकर कहते हैं, “See देखिए… See कितने फेयर हैं हम लोग… इधर भी दिखाते हैं (अपनी बायीं तरफ इशारा करते हुए) … उधर भी दिखाते हैं (सामने की तरफ इशारा करते हुए)… उधर भी दिखाते हैं (अपनी दायीं तरफ इशारा करते हुए)… बीजेपी होती तो (पीछे मुड़ते हुए) बस ऐसे करती.
इस कार्यक्रम से संबंधित मीडिया रिपोर्ट्स यहां पढ़ी जा सकती हैं.
इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि पत्रकार के कहने पर राहुल गांधी द्वारा पीछे मुड़ जाने का यह दावा भ्रामक है. असल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी बीजेपी की आलोचना करते हुए यह कह रहे थे कि अगर उनकी जगह बीजेपी इस वार्ता में होती तो सिर्फ पीछे से बुकलेट (पीठ) दिखाती.
Result: Missing Context
Our Sources
YouTube video published by Indian National Congress on 19 January, 2021
Media Reports
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in