कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि राहुल ने कहा है कि जब तक भारत जोड़ो यात्रा चल रही है, तबतक चल रही है, जब काम नहीं करेगी तो रोक देंगे। वीडियो में राहुल गांधी टीशर्ट पहने नज़र आ रहे हैं और किसी कार्यक्रम में शरीक होने के लिए जा रहे हैं।

(आर्काइव लिंक)

(आर्काइव लिंक)
दरअसल, सितंबर महीने से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा लगभग 2800 किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है। सोशल मीडिया पर उनके टीशर्ट के लेकर भी खूब चर्चा है। इस दौरान यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर कई फर्जी दावे वायरल हुए, जिनका फैक्ट चेक यहां और यहां पढ़ा जा सकता है। इसी बीच राहुल गांधी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने ‘Rahul t-shirt’ कीवर्ड को ट्विटर पर सर्च किया। हमें ANI का 28 दिसंबर को किया गया एक ट्वीट मिला। इसमें वायरल वीडियो से मिलता जुलता वीडियो मौजूद है। ट्वीट के साथ दी गई जानकारी में बताया गया है कि राहुल गांधी से उनकी टीशर्ट को लेकर एक रिपोर्टर ने सवाल किया था। इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा था, “टी-शर्ट ही चल रही है, जबतक चल रही है, तब तक चलाएंगे।”
इसके बाद हमने ‘राहुल टीशर्ट सवाल’ कीवर्ड को ट्विटर पर सर्च किया। हमें टीवी9 के पत्रकार विक्रांत सिंह का ट्वीट मिला। उन्होंने 28 दिसंबर को किए अपने ट्वीट में एक वीडियो पोस्ट है। इसमें साफ सुना जा सकता है कि राहुल गांधी से टीशर्ट को लेकर सवाल पूछा गया और उन्होंने उसी को लेकर जवाब दिया। विक्रांत ने ये बात अपने ट्वीट के कैप्शन में भी लिखी है।
इसके अलावा, Newschecker ने पत्रकार विक्रांत से बात की। उन्होंने हमें बताया, “वायरल वीडियो कांग्रेस की स्थापना दिवस के कार्यक्रम है। हम सब पत्रकार वहां मौजूद थे। इसी बीच सामने से राहुल गांधी आते दिखे। मैंने तंज में उनसे पूछ लिया कि ये टी-शर्ट ही चलेगी क्या लगातार, जिसपर राहुल ने कहा कि टीशर्ट ही चल रही है, जब तक चल रही है, चलाएंगे। इसका भारत जोड़ो यात्रा के चलने या फिर रोके जाने से कोई मतलब नहीं है।”
पड़ताल के दौरान हमें ‘आजतक’ के यूट्यूब चैनल पर 28 दिसंबर 2022 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इसमें वायरल वीडियो भी मौजूद है। इसके अलावा, इस यूट्यूब वीडियो में ‘आजतक’ की पत्रकार सुप्रिया भारद्वाज ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह से राहुल गांधी के वायरल वीडियो के संदर्भ में सवाल पूछती नज़र आ रही हैं। इस पर दिग्विजय सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि ये तो राहुल गांधी पर निर्भर करता है। कुछ लोगों को ज्यादा ठंड लगती है, कुछ लोगों को कम लगती है। जैसे हमें बहुत ज्यादा ठंड लगती है।
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि राहुल गांधी के वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। राहुल गांधी ने वीडियो में टी-शर्ट को लेकर जवाब दिया था।
Result: Missing Context
Our Sources
Tweet by ANI
Tweet by Journlaist Vikrant Singh
Youtube Video by AAJ Tak
Conversation with Journalist Vikrant Singh
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in