कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस समय मध्य प्रदेश से निकल रही है. इंदौर से चलकर अब यात्रा उज्जैन पहुंच गई है. इसी से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर जनसैलाब का एक वीडियो वायरल हो रहा है. सड़क से निकल रही सैकड़ों लोगों की इस भीड़ में कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी भी नजर आ रहे हैं. दावा है कि वीडियो इंदौर का है जहां भारत जोड़ो यात्रा में जनसैलाब देखा गया.

महाराष्ट्र कांग्रेस सेवादल के वेरीफाइड टि्वटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया गया है. साथ में कैप्शन में लिखा है,“भारत जोड़ो यात्रा का इंदौर में जनसैलाब।#BharatJodoYatra“. फेसबुक और ट्विटर पर और भी कई लोगों ने वीडियो को इसी तरह के कैप्शन्स के साथ शेयर किया है.
Fact Check/Verification
वायरल वीडियो के एक फ्रेम को InVid टूल की मदद से रिवर्स सर्च करने पर हमें कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार का एक ट्वीट मिला. 22 अक्टूबर 2022 को किए गए इस ट्वीट में वायरल वीडियो देखा जा सकता है. शिवकुमार के ट्वीट में वीडियो को कर्नाटक का बताया गया है जब राज्य से भारत जोड़ो यात्रा निकली थी.
कुछ कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर पता चला कि वायरल वीडियो से मिलते-जुलता एक वीडियो कांग्रेस प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी 22 अक्टूबर 2022 को ट्वीट किया था. सुरजेवाला ने ट्वीट में वीडियो को कर्नाटक के रायचूर का बताया है. इसी तरह इसी जैसा एक अन्य वीडियो आजतक न्यूज़ चैनल की पत्रकार सुप्रिया भारद्वाज ने भी रायचूर का बताते हुए 22 अक्टूबर को ट्वीट किया था.
22 अक्टूबर को जब भारत जोड़ो यात्रा रायचूर जिले से निकली थी तो इसे कांग्रेस के यूट्यूब चैनल पर लाइव दिखाया गया था. पुष्टि करने के लिए हमने इस लाइव वीडियो के कुछ फ्रेम्स को वायरल वीडियो से मिलाया. यूट्यूब वीडियो में एक जगह पर वही इमारतें और लोग दिख रहे हैं जो वायरल वीडियो में भी हैं. इससे यह साबित हो जाता है कि वीडियो कर्नाटक के रायचूर का ही है.


हालांकि, यह सच है कि इंदौर में भी भारत जोड़ो यात्रा में अच्छी खासी भीड़ जुटी थी. इसके कई वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट पर मौजूद हैं. लेकिन वायरल वीडियो इंदौर का नहीं है.
यह भी पढ़ें…राहुल गांधी की राजकोट रैली में खाली कुर्सियों का ये वीडियो पूरा सच नहीं दिखाता
Conclusion
हमारी जांच में यह स्पष्ट हो जाता है कि कर्नाटक के रायचूर से निकली भारत जोड़ो यात्रा के वीडियो को एमपी के इंदौर का बताकर शेयर किया जा रहा है.
Result: Partly False
Our Sources
Tweet of Congress leader DK Shivkumar and Randeep Singh Surjewala, posted on October 22, 2022
YouTube Video uploaded by Congress on October 22, 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]