Claim
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया गया कि हरियाणा के बड़े कारोबारी रोहित सिंह डागर की बेटी अन्नया डागर का निकाह कांग्रेस नेता हैदर अली खान के साथ हुआ। दावा यह भी किया गया है कि निकाह के साथ ही अनन्या डागर का धर्मान्तरण हो गया और अब उनका नाम शौकत जमानी बेगम है।

Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च किया। हमें लाइव हिंदुस्तान द्वारा 18 दिसंबर 2020 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, यूपी के पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली के बेटे हैदर अली खान का निकाह हरियाणा के व्यापारी रोहित सिंह डागर की बेटी अनन्या डागर से हुआ। निकाह से पहले दोनों की कोर्ट मैरिज भी हो चुकी है। इस खबर में वायरल हो रही तस्वीर भी मौजूद है। इन दोनों के निकाह की खबर को अमर उजाला और राजस्थान पत्रिका समेत कई मीडिया संस्थानों ने भी दिसंबर 2020 में प्रकाशित किया था।
पड़ताल के दौरान Newschecker ने हैदर अली से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “हमारा निकाह 2020 में हुआ था। इसके अलावा, जहां तक अन्नया के नाम की बात है तो शौकत जमानी बेगम उनका पारिवारिक नाम है। हम लोग रॉयल फैमिली से हैं तो हमारे यहां जो भी परिवार का हिस्सा बनता है, उसका एक पारिवारिक नाम रखा जाता है। जैसे मेरे दादी का नाम बेगर नूर बानो है और उनका पारिवारिक नाम मेहताब जमानी अली बेगम खान है।”
बता दें, हैदर अली ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल के टिकट से रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ अपना दल का दामन थाम लिया था। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मौजूद हैदर अली के हलफनामे में भी उनकी पत्नी का नाम अनन्या डागर लिखा हुआ है।
इस तरह स्पष्ट है कि हैदर अली से अनन्या डागर के निकाह की दो साल पुरानी खबर को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: Missing Context
Our Sources
Report Published at Live Hindustan, Amar Ujala & Rajasthan Patrika in December 2020
Conversation With Haidar Ali
Election Commission Website
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in