Claim
सोशल मीडिया यूजर्स यह दावा कर रहे हैं कि अडानी समूह द्वारा NDTV में हिस्सेदारी खरीदने के बाद पत्रकार रवीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है.

Fact
अडानी समूह ने हाल ही में NDTV में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है. इसके साथ ही समूह ने 26 प्रतिशत और हिस्सेदारी खरीदने के लिए खुला ऑफर भी जारी किया है. अडानी समूह द्वारा NDTV में हिस्सेदारी खरीदने के बाद पत्रकार रवीश कुमार के इस्तीफे के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने उनके सोशल मीडिया पेजों का रुख किया. इस प्रक्रिया में हमें रवीश कुमार द्वारा 24 अगस्त, 2022 को शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ. इस ट्वीट के माध्यम से उन्होंने हालिया घटनाक्रम के बीच अपने इस्तीफे की इस खबर को महज एक अफवाह बताया है.
बता दें कि कुछ यूजर्स हास्य के संदर्भ में बनाये गए एक फर्जी ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी सही मानकर शेयर रहे हैं. जबकि इस फर्जी ट्वीट के स्क्रीनशॉट को देखने पर यह साफ पता चलता है कि यह व्यंग्य (satire) के लिए बनाया गया है. मसलन स्क्रीनशॉट में रवीश कुमार का यूजरनेम “Rubbishkumar” बताया गया है जबकि उनका असल हैंडल “ravishndtv” है.

बता दें कि यह दावा कई अन्य भाषाओं में भी शेयर किया जा रहा है, जिसके बाद Newschecker द्वारा पंजाबी भाषा में भी इस दावे का फैक्ट चेक किया गया है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है अडानी समूह द्वारा NDTV में हिस्सेदारी खरीदने के बाद, पत्रकार रवीश कुमार के इस्तीफे के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा फर्जी है. उन्होंने खुद एक ट्वीट कर इस दावे को महज अफवाह बताया है.
Result: False
Our Sources
Tweet by Ravish Kumar on August 24, 2022
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in