सोशल मीडिया पर ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तारीफ की है. यह दावा दैनिक भास्कर के एक कथित पोस्ट के जरिए किया गया है, जिसके अनुसार ऋषि सुनक ने कहा है कि भारत को सही दिशा देने और गिरती अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए मनमोहन सिंह जैसे प्रधानमंत्री की आवश्यकता है. इस पोस्ट फेसबुक और ट्विटर पर जमकर शेयर किया जा रहा है.



Fact Check/Verification
क्या ऋषि सुनक ने मनमोहन सिंह को लेकर वाकई ऐसा कोई बयान दिया है? यह जानने के लिए हमने सबसे पहले गूगल पर कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया. लेकिन हमें ऐसी कोई विश्वसनीय खबर नहीं मिली जिसमें सुनक के ऐसे किसी बयान का जिक्र किया गया हो. अगर सुनक इस तरह का कोई बयान देते तो उसको लेकर तमाम खबरें इंटरनेट पर मौजूद होतीं.
हमने ऋषि सुनक के सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी खंगाला. लेकिन वहां भी हमें सुनक की ऐसी कोई पोस्ट नहीं मिली, जिसमें उन्होंने मनमोहन सिंह का जिक्र किया हो. इसके अलावा जांच के दौरान यह भी पता चला कि इस दावे के साथ दैनिक भास्कर का जो स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है वो भी फर्जी है.
दरअसल, दैनिक भास्कर ने 25 अक्टूबर को एक ट्वीट किया था, जिसमें वायरल पोस्ट जैसा ही ग्राफिक देखा जा सकता है. ट्वीट वाले ग्राफिक में भी ऋषि सुनक और मनमोहन सिंह की तस्वीरें देखी जा सकती हैं. लेकिन दैनिक भास्कर द्वारा किए गए ट्वीट के ग्राफिक में लिखा टेक्स्ट वायरल पोस्ट के टेक्स्ट से बिल्कुल अलग है. इस ग्राफिक में लिखा है, “चिदंबरम-थरूर की सलाह, भारत में भी हो अल्पसंख्यक PM: भाजपा बोली- मनमोहन सिंह को भूल गए.”
यह भी पढ़ें…10 डाउनिंग स्ट्रीट में गृह प्रवेश करने का नहीं है ऋषि सुनक का ये वीडियो
यानी कि एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से इस ग्राफिक के टेक्स्ट को बदलकर दूसरा टेक्स्ट लिख दिया गया है. असलियत में दैनिक भास्कर की खबर में कांग्रेस नेता शशि थरूर और पी चिदंबरम के दिए गए बयानों के बारे में बताया गया था. उन्होंने कहा था कि अमेरिका और यूके के लोगों की तरह भारत को भी अल्पसंख्यकों को सत्ता में लाना चाहिए.
ऋषि सुनक के मनमोहन सिंह को लेकर दिए गए ऐसे किसी कथित बयान पर दैनिक भास्कर ने कोई खबर नहीं छापी है. इस बात की पुष्टि हमें दैनिक भास्कर के राष्ट्रीय संपादक एल पी पंत ने भी की है. उन्होंने हमें बताया कि वायरल हो रहा यह ग्राफिक पूरी तरह फर्जी है.
वायरल पोस्ट को लेकर हमने ऋषि सुनक की टीम से भी संपर्क करने की कोशिश की है. अगर उनकी तरफ से कोई जवाब आता है तो उसे खबर में अपडेट कर दिया जाएगा.
Conclusion
कुल मिलाकर निष्कर्ष यह निकलता है कि दैनिक भास्कर के एक एडिटेड ग्राफिक के जरिए यह दावा किया गया है कि ऋषि सुनक ने मनमोहन सिंह की तारीफ करते हुए कहा है कि भारत को उनके जैसे प्रधानमंत्री की आवश्यकता है.
Result: Altered Photo
Our Sources
Tweet of Dainik Bhaskar, posted on October 25, 2022
Quote of LP Pant, National Editor, Dainik Bhasker
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in