Fact Check
10 डाउनिंग स्ट्रीट में गृह प्रवेश करने का नहीं है ऋषि सुनक का ये वीडियो
Claim
सोशल मीडिया पर हाल ही में चुने गए ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने हिंदू रीति-रिवाजों का पालन करते हुए 10 डाउनिंग स्ट्रीट में गृह प्रवेश किया. ये दावा ऋषि और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति के एक वीडियो के साथ किया जा रहा है. 10 डाउनिंग स्ट्रीट ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास और ऑफिस को कहा जाता है.
Fact Check
वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा का गलत है. ऋषि सुनक का यह वीडियो हाल फिलहाल का नहीं बल्कि दो महीने से ज्यादा पुराना है. वीडियो तब का है जब ऋषि अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ इंग्लैंड के वॉटफॉर्ड टाउन स्थित भक्तिवेदांता मनोर मंदिर जन्माष्टमी मनाने पहुंचे थे.
ऋषि ने खुद इसकी तस्वीरें 18 अगस्त 2022 को अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थीं. इन तस्वीरों में ऋषि और अक्षता ठीक वही कपड़े पहने हैं जैसा कि उन्हें वायरल वीडियो में देखा जा सकता है.
ऋषि और अक्षता की तस्वीरें भक्तिवेदांता मंदिर के फेसबुक पेज से भी 18 अगस्त 2022 को पोस्ट की गईं थीं. इन तस्वीरों को वायरल वीडियो से मिलाने पर इस बात की पुष्टि हो जाती है कि दोनों एक ही जगह और कार्यक्रम की हैं.

ऋषि सुनक के मंदिर पहुंचने को लेकर कई खबरें भी प्रकाशित हुईं थीं. उस समय ऋषि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में थे और बाद में लिज ट्रस से हार गए थे. लेकिन ट्रस ने 45 दिन बाद ही इस्तीफा दे दिया और सुनक ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री बन गए.
इस तरह हमारी जांच में यह स्पष्ट हो जाता है कि वायरल वीडियो ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने के पहले का है. इसे गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
Result: False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in