Claim
सोशल मीडिया पर एक धर्म विशेष पर तंज करते हुए एक वीडियो को शेयर कर भिखारियों से सावधान रहने की अपील की जा रही है।

Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने वीडियो को ध्यान से देखा। वीडियो स्क्रीन पर बांग्ला भाषा में कुछ टेक्स्ट लिखे नज़र आ रहे हैं, जिनका हिंदी अनुवाद है, ‘भिखारियों से सावधान रहें।’ अब हमने बांग्ला कीवर्ड की मदद से क्राउडटैंगल पर खोजना शुरू किया। हमें Mr.Insider नामक फेसबुक पेज पर 5 जून 2022 को अपलोड किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ। यह वही वीडियो है जो अभी वायरल हो रहा है। वीडियो के साथ बांग्ला में लिखे कैप्शन का हिंदी अनुवाद है, “किसी भी भिखारी को पैसे देने से पहले आप ये वीडियो देख सकते हैं। इस तरह से पैसा देना व्यर्थ जाएगा। हालांकि, सभी भिखारी ऐसे नहीं होते, लेकिन हमें उन्हें पैसा देते वक्त सतर्क रहना चाहिए।” इसके अलावा वीडियो के साथ इंग्लिश में भी एक लाइन का कैप्शन है, जिसका हिंदी अनुवाद है, “प्रिय दर्शक, हमारे वीडियोज को देखने के लिए धन्यवाद। ये शार्ट फिल्में केवल मनोरंजन और शैक्षिक उद्देश्यों के लिए बनाई गई हैं।” Mr. Insider के फेसबुक पेज पर इस तरह के और भी वीडियो देखे जा सकते हैं।
इस तरह स्पष्ट है कि यह वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है। हालांकि, हमने Mr. Insider नामक इस पेज के संचालक से संपर्क करने की कोशिश की है। बात होने पर लेख को अपडेट किया जायेगा।
Result: False Context/False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in