Thursday, April 24, 2025
हिन्दी

Fact Check

क्या पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ खड़ा यह शख्स सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोपी गोल्डी बराड़ है? जानें सच

banner_image

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के जरिए ये दावा किया जा रहा है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोपी गोल्डी बराड़ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का दोस्त है. वायरल तस्वीर में “Goldy Brar” नाम के एक व्यक्ति की फेसबुक पोस्ट देखी जा सकती है. पोस्ट में एक तस्वीर है, जिसमें एक आदमी भगवंत मान के साथ नजर आ रहा है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है “Congratulations Cm Saab”.

सिद्धू मूसेवाला की हत्या
Courtesy:Twitter@Gulsha_72

इस ट्वीट का आर्कइव यहां देखा जा सकता है.

सिद्धू मूसेवाला की हत्या
Courtesy:Facebook/हिन्दू राष्ट्र

फेसबुक और ट्विटर पर यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है. सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्वीर के जरिए भगवंत मान और आम आदमी पार्टी पर सवाल उठा रहे हैं कि मूसेवाला का हत्यारा पंजाब के मुख्यमंत्री का करीबी है.

दरअसल, 29 मई 2022 को सिद्धू मूसेवाला की पंजाब के मानसा में अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के कुछ ही देर बाद ख़बर आई कि मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है. गोल्डी बराड़, तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई नाम के एक दूसरे गैंगस्टर का करीबी है. मुसेवाला की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई का नाम भी आ रहा है. इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर यह फोटो वायरल हो रही है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि सीएम मान के साथ दिख रहा व्यक्ति मूसेवाला के मर्डर का आरोपी गोल्डी बराड़ है.

Fact Check/Verification

सबसे पहले हमने यह पता लगाने की कोशिश की कि वायरल तस्वीर में दिख रही फेसबुक पोस्ट कहां से आई है. खोजने पर Goldy Brar नाम के इस व्यक्ति की फेसबुक प्रोफाइल मिल गई जहां 10 मार्च को वायरल फोटो शेयर की गई थी. इसी प्रोफाइल से Goldy Brar ने रविवार को एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह बता रहे हैं कि उनकी मुख्यमंत्री के साथ की तस्वीर का सोशल मीडिया पर गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. गोल्डी वीडियो में यह स्पष्ट कर रहे हैं कि वो मूसेवाला की हत्या के आरोपी गोल्डी बराड़ नहीं है. किसी शरारती तत्व ने एक ही नाम होने का फायदा उठाकर उनकी फोटो को गलत जानकारी के साथ शेयर कर दिया है. वीडियो में गोल्डी बता रहे हैं कि वह पंजाब के फाजिल्का जिले के जांडवाला गांव के रहने वाले हैं.

इस बारे में हमारी बात गोल्डी के भाई नवी कंबोज से भी हुई. उन्होंने भी वायरल दावे को झूठ बताया. नवी का कहना था कि गोल्डी पंजाब में आम आदमी पार्टी के लिए काम कर चुके हैं. गोल्डी ने वायरल तस्वीर पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे वाले दिन शेयर की थी, जब भगवंत मान का मुख्यमंत्री बनना तय हो गया था.

इसके साथ ही, कुछ मीडिया संस्थाओं ने एक आदमी की तस्वीर को मूसेवाला की हत्या के असल आरोपी गोल्डी बराड़ का बताकर खबरों में इस्तेमाल किया है. यह तस्वीर इंडिया टुडे और एनडीटीवी की खबरों में मौजूद है. इन खबरों में मौजूद “गोल्डी बराड़ की तस्वीर” और वायरल तस्वीर में दिख रहे गोल्डी बराड़ की शक्लों में साफ अंतर समझ आता है. दोनों अलग-अलग व्यक्ति हैं.

सिद्धू मूसेवाला की हत्या
Courtesy: Viral post/India Today

न्यूजचेकर ने इस बारे में आम आदमी पार्टी पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग से भी बात की. उनका भी यही कहना था कि सीएम मान के साथ दिख रहा आदमी आरोपी गोल्डी बराड़ नहीं है.

Conclusion

इस तरह हमारी जांच में यह स्पष्ट हो जाता है कि किसी दूसरे गोल्डी बराड़ की तस्वीर को सिद्धू मूसेवाला की हत्या की कथित तौर पर जिम्मेदारी लेने वाले गोल्डी बराड़ का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है.

Result: False Context/False

Our Sources

Facebook post of Goldy Brar, uploaded on May 29, 2022

Quote of Chief Spokesperson of AAP Punjab Malvinder Singh Kang

Report of India Today published on May 29, 2022

Newschecker’s Photo Analysis

शमिंदर सिंह के इनपुट्स साथ

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,898

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।