सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में ‘अब्दुल’ बाजार में लोगों को धमका रहा था, जिसके बाद योगी आदित्यनाथ की पुलिस ने उसे ठोक दिया.
वीडियो में भरे बाजार में एक आदमी पुलिसकर्मियों को चाकू दिखाकर धमकाता नजर आ रहा है. चंद सेकंड बाद एक पुलिसकर्मी व्यक्ति के पैरों की तरफ एक के बाद एक फायर कर देता है. आदमी वहीं गिर जाता है और पुलिसकर्मी उसे डंडों से पीटने लगते हैं.

वीडियो के साथ कैप्शन में लोग लिख रहे हैं,”*ठोक दिया उत्तर प्रदेश मे योगी बाबा के राज मे अब्दुल खुली धमकी बाजार में दे रहा था*”. इस कैप्शन के साथ यह वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर काफी वायरल हो रहा है.
Fact Check/Verification
कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें खबरों में इस घटना के और भी कई वीडियो मिले. खबरों में इस मामले को कर्नाटक के कलबुर्गी का बताया गया है. यह मामला 5 फरवरी 2023 का है.
यह भी पढ़ें… तुर्की में आए भूकंप से जोड़कर वायरल हुई 23 साल पुरानी फोटो
इंडिया टुडे की खबर के अनुसार, कलबुर्गी के एक बाजार में फजल भगवान नाम का एक व्यक्ति चाकू लेकर आम जनता को धमका रहा था. सूचना मिलने पर पुलिस बाजार में पहुंची और व्यक्ति को रोकने की कोशिश की. आदमी ने पुलिस पर भी हमला करने की कोशिश की. इसी बीच आत्मरक्षा के लिए पुलिस ने गोली मारकर व्यक्ति को घायल कर दिया. बाद में आरोपी को अस्पताल भेजा गया.
यही जानकारी तेलंगाना टुडे की रिपोर्ट में भी प्रकाशित हुई है. इस घटना को लेकर छपी द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि कथित रूप से व्यक्ति की दिमागी हालत सही नहीं है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था. व्यक्ति अस्पताल से भागकर ही बाजार में आया था.
आरोपी का नाम कुछ रिपोर्ट्स में फजल भगवान बताया गया है, वहीं कुछ में अब्दुल जफर, लेकिन कर्नाटक पुलिस की वेबसाइट पर मौजूद इस मामले पर दर्ज की गई रिपोर्ट में व्यक्ति का नाम मोहम्मद फजल लिखा है. आरोपी के पिता का नाम मोहम्मद जफर साब है.
Conclusion
कुल मिलाकर निष्कर्ष निकलता है कि यह मामला उत्तर प्रदेश का नहीं, बल्कि कर्नाटक का है. वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया गया है.
Result: Partly False
Our Sources
Reports of India Today and Telangana Today, published on February 6, 2023
Report of Karnataka Police
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in