Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया तुर्की-सीरिया में आए भूकंप के बाद की तस्वीरों और वीडियो से भरा पड़ा है. रोते-बिलखते लोगों की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इसी बीच मन को विचलित कर देने वाली एक तस्वीर लोग खूब शेयर कर रहे हैं, जिसमें हाथ में ब्रेड लिए एक बुजुर्ग व्यक्ति रोता दिख रहा है. व्यक्ति के पीछे एक बहुमंज़िला इमारत है जो तबाह हो चुकी है.
इस तस्वीर को तुर्की में आए भूकंप से जोड़ा जा रहा है. लोग कैप्शन में लिख रहे हैं कि 45 सैकेंड के ज़लज़ले से पहले यह शख्स घर का मालिक था, लेकिन इसके बाद व्यक्ति दूसरे की दी गई रोटी लेकर खड़ा है. इस कैप्शन के साथ यह फोटो ट्विटर और फेसबुक पर जमकर शेयर की जा रही है.


फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने पर हमें तुर्की की न्यूज़ संस्था Hurriyet Daily News की एक खबर मिली. 13 नवंबर 2020 को प्रकाशित हुई इस खबर में वायरल तस्वीर मौजूद है. इस खबर में तुर्की के दुजसे प्रांत में 12 नवंबर 1999 को आए तूफान के पीड़ितों को याद किया गया है. इस भूकंप से जुड़ी कई और भी खबरों में ये तस्वीर मौजूद है.
खोजने पर हमें 14 नवंबर 1999 की भी एक खबर मिली जिसे स्पेनिश अखबार elmundo ने प्रकाशित किया था. इस खबर में वायरल तस्वीर के साथ उस समय तुर्की में आए भूकंप के बारे में बताया गया है.
रिसर्चगेट नाम की एक वेबसाइट पर बताया गया है कि इस तस्वीर को Abdurrahman Antakyali नाम के एक फोटोग्राफर ने खींचा था. हमें इस फोटोग्राफर की इंस्टाग्राम प्रोफाइल भी मिली. पता चला कि इस फोटोग्राफर ने खुद इस तस्वीर को 12 नवंबर 2014 को शेयर किया था. साथ में लिखा था कि तस्वीर को उन्होंने ही दुजसे में आए भूकंप के दौरान खींचा था.

यह भी पढ़ें…मेरठ में महिला से जबरदस्ती करने पर अपना होंठ कटवाने वाले आरोपी का नाम मोहम्मद इसरार नहीं है
12 नवंबर 1999 को भी तुर्की के दुजसे प्रांत में भयानक भूकंप आया था जिसमें 845 लोगों की मौत हो गई थी.
यहां स्पष्ट हो जाता है कि तस्वीर तुर्की में हाल ही में आए भूकंप की नहीं, बल्कि 23 साल पहले तुर्की के दुजसे प्रांत में आए भूकंप की है.
Our Sources
Report of Hurriyet Daily News, publsihed on November 13, 2020
Report of elmundo, publsihed on November 13, 1999
Instagram post of Abdurrahman Antakyali
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
May 10, 2025
Runjay Kumar
March 25, 2025
Komal Singh
May 20, 2024