Claim
कार में बैठकर भजन सुन रहे ये व्यक्ति यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हैं।
Fact
यह दावा गलत है। वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ नहीं हैं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें भगवा वस्त्र पहने एक व्यक्ति कार में बैठा हुआ नज़र आ रहा है। वीडियो में ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ गीत बज रहा है। पोस्ट के जरिए दावा किया जा रहा है कि कार में बैठकर भजन सुन रहे व्यक्ति यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हैं।

Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया, लेकिन हमें दावे से सम्बंधित कोई भी प्रमाणिक मीडिया रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई। इसके बाद हमने कुछ हैशटैग और कीवर्ड की मदद से फेसबुक पर सर्च किया। हमें योगी सत्य नाथ नामक एक यूजर द्वारा सात मार्च को किया गया पोस्ट मिला। पोस्ट में वायरल वीडियो मौजूद है।

इसके बाद हमने फेसबुक यूजर योगी सत्यनाथ से संपर्क किया। खुद को नशा मुक्त समाज अभियान कौशल मध्य प्रदेश एवं बुंदेलखंड का प्रभारी बताने वाले सत्यनाथ ने वीडियो में खुद के होने की पुष्टि की। उन्होंने कहा, “वीडियो में योगी आदित्यनाथ नहीं, बल्कि मैं खुद मौजूद हूं। मैं अपने आश्रम से भोपाल जा रहा था, तब इस वीडियो को शूट किया था।”
बता दें, पिछले साल भी इसी तरह का मिलता जुलता हुआ वीडियो वायरल हुआ था। जिसे शेयर करके दावा किया गया था कि वीडियो में मौजूद व्यक्ति योगी आदित्यनाथ हैं। उस वक्त Info Uttar Pradesh ने अपने फैक्ट चेक में पुष्टि की थी कि वायरल वीडियो में मौजूद व्यक्ति योगी आदित्यनाथ नहीं हैं।
यह भी पढ़ें… माथे पर राख लगाते CM योगी आदित्यनाथ के इस 1 साल पुराने वीडियो को गलत दावे के साथ किया गया शेयर
Conclusion
इस तरह हमारी जांच में यह स्पष्ट हो जाता है कि वायरल वीडियो में मौजूद व्यक्ति यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ नहीं हैं, उनके नाम पर भ्रामक दावा शेयर किया जा रहा है।
Result: False
Our Sources
Facebook Post Yogi Satya Nath on 7th March 2023
Tweet by Info Uttar Pradesh on 9 January 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in