Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
एक शहीद कांस्टेबल की माथे पर राख लगाते CM योगी आदित्यनाथ
Fact
यह दावा गलत है। वीडियो साल भर पुराना है। CM योगी आदित्यनाथ ने होलिका दहन के बाद उसकी राख को अपने माथे पर लगाया था।
सोशल मीडिया पर यूपी के CM योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो वायरल है, जिसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने एक शहीद कांस्टेबल की राख को अपने माथे पर लगाया। करीब 30 सेकेंड के इस वीडियो में योगी आदित्यनाथ जमीन पर पड़ी राख को अपने माथे पर लगाते हुए नज़र आ रहे हैं।


दरअसल, बीते सप्ताह यूपी के प्रयागराज में उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2005 में हुई हत्या की एक घटना के मुख्य गवाह उमेश पाल की 24 फ़रवरी 2023 को दिन दहाड़े हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फ़रार हो गए थे। इस दौरान उमेश पाल के एक गनर की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि घटना में घायल हुए दूसरे गनर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस घटना के सामने आते ही विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया और यह मुद्दा यूपी के विधानसभा में भी उठा।
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड की मदद से ट्विटर पर सर्च किया। हमें Namotalks नामक ट्विटर हैंडल से 23 मार्च 2022 को किया गया एक ट्वीट मिला। ट्वीट में वायरल वीडियो मौजूद है, जिसके कैप्शन में लिखा है, योगी आदित्यनाथ होलिका दहन के बाद राख अपने माथे पर लगाते हुए। इससे स्पष्ट है कि वीडियो हालिया घटना से जुड़ा नहीं है, बल्कि एक साल पहले से इंटरनेट पर मौजूद है।

हमें Purvanchal News Express का एक साल भर पुराना फेसबुक पोस्ट भी मिला, जिसमें वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है। पोस्ट में वीडियो के साथ लिखा गया है, योगी आदित्यनाथ होलिका दहन के बाद राख अपने माथे पर लगाते हुए।
इसके अलावा हमें ‘ईटीवी‘ की वेबसाइट पर मार्च 2022 में छपी एक रिपोर्ट भी मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि, यूपी के गोरखपुर में मौजूद गोरखनाथ मंदिर में होली की शुरुआत होलिका दहन की राख, माथे पर लगाने के साथ होती है।
पड़ताल के दौरान हमें ‘News 18 UP/Uttarakhand‘ के यूट्यूब चैनल पर मार्च 2022 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। वीडियो में करीब 14 सेकेंड पर बताया गया है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ पीठ में होलिका की भस्म का तिलक लगाकर होली की शुरुआत की है।

यह भी पढ़ें : तमिलनाडु में हुए गैंगवार का वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा होलिका दहन की राख को माथे पर लगाए जाने का वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है।
Our Sources
Tweet by Namotalks in March 2022
Facebook Post by Purvanchal Express in March 2022
Report Published by ETV in March 2022
Youtube Video Uploaded by News18 UP/Uttarakhand in March 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
JP Tripathi
October 4, 2025
JP Tripathi
March 6, 2025
Komal Singh
June 11, 2024