Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी एक युवती की तलाशी लेते हैं, जहां उसके पास से तमंचा प्राप्त होता है। दावा किया जा रहा है कि तमंचे के साथ पकड़ी गई युवती मुस्लिम धर्म से है और किसी स्कूल में टीचर है। ‘जी न्यूज’ और ‘एडिटर जी’ जैसे मीडिया संस्थानों ने भी युवती को शिक्षिका बताया है।

Fact
वायरल दावे की पड़ताल के दौरान हमने कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल पर खोजा। इस दौरान हमें अमर उजाला द्वारा 12 अप्रैल 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के अनुसार, यूपी के मैनपुरी में जेल चौराहे के पास बीते सोमवार को एक युवती कमर में तमंचा लगाकर घूम रही थी। किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी, जिसके बाद महिला पुलिसकर्मी ने युवती की तलाशी ली तो उसके पास से तमंचा बरामद हुआ। युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है। रिपोर्ट में कहीं भी युवती के मुस्लिम होने या शिक्षिका होने का उल्लेख नहीं है।
पड़ताल के दौरान हमें मैनपुरी पुलिस द्वारा एक ट्विटर यूजर को इस घटना के संबंध में किया गया रिप्लाई प्राप्त हुआ। पुलिस के अनुसार, उक्त प्रकरण में जांच उपरांत ज्ञात हुआ कि तमंचा के साथ पकड़ी गई महिला शिक्षिका नहीं है। तमंचा कहां से लेकर आयी थी ,किस प्रयोजन के लिए लायी थी इस संबंध में थाना कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कर जांच की जा रही है।
Newschecker ने घटना की जानकारी के संबंध में मैनपुरी के एसपी ऑफिस में संपर्क किया। एसपी के पीआरओ ने हमें बताया, “वायरल वीडियो में दिख रही युवती ना तो मुस्लिम है और ना ही शिक्षिका है। उसका नाम करिश्मा यादव है। पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर युवती की तलाशी ली और उसके पास से तमंचा बरामद हुआ। युवती को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।।”
Result: Misleading/Partly False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in