Claim
सोशल मीडिया पर चलती ट्रेन का एक वीडियो शेयर कर इसे PET परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जाती भीड़ का बताया जा रहा है.

Fact
PET परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ट्रेन में सवार प्रतियोगियों की भीड़ के नाम पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसके एक की-फ्रेम को ‘crowd in train’ कीवर्ड्स तथा साइट ऑपरेटर के साथ गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वायरल वीडियो साल 2018 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.

Neeraj Anand नामक यूट्यूब चैनल ने 27 फरवरी, 2018 को यही वीडियो शेयर कर इसे गया से पटना जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में भीड़ का बताया है. बता दें कि प्रारम्भिक अहर्ता परीक्षा (PET) 15 तथा 16 जून, 2022 को आयोजित की गई थी.
इसके अतिरिक्त हमें रेल मंत्रालय द्वारा रीट्वीट किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ जिसमे North Central Railway ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा शेयर किए गए वायरल वीडियो का खंडन किया गया है. उत्तर प्रदेश सरकार के फैक्ट चेक उपक्रम Info Uttar Pradesh Fact Check ने भी इस दावे का खंडन किया है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि PET परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ट्रेन में सवार प्रतियोगियों की भीड़ के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल वीडियो साल 2018 से ही इंटरनेट पर मौजूद है, जबकि PET परीक्षा 15 तथा 16 जून, 2022 को आयोजित हुई है.
Result: Partly False
Our Sources
YouTube video published by Neeraj Anand on 17 February, 2018
Tweets by North Central Railway & Info Uttar Pradesh Fact Check
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in