Claim
यूपी के गाजियाबाद जिले के डासना में मुसलमानों ने एक हिंदू लड़के की हत्या कर दी है।
Fact
यूपी के गाजियाबाद जिले के डासना में मुसलमानों ने एक हिंदू लड़के की हत्या कर दी है, दावे के साथ वायरल वीडियो की सत्यता जानने के लिए गूगल पर खोजने के दौरान, हमें GHAZIABAD POLICE के ट्विटर हैंडल द्वारा 24 फरवरी 2022 को किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ। वायरल वीडियो ट्वीट करने वाले एक यूजर के ट्वीट पर जवाब देते हुए पुलिस के ट्विटर हैंडल द्वारा लिखा गया है,”उक्त घटना जनपद गाजियाबाद से सम्बन्धित नही है।”
इसके अलावा हमें News18 द्वारा 30 दिसंबर 2021 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। बतौर रिपोर्ट, दिल्ली के सीमापुरी इलाके में तीन युवकों ने मिलकर शाहरुख नामक एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में शामिल जुबैर और आदित्य को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक, यह आपसी रंजिश का मामला था।
इस तरह यह स्पष्ट है कि दिल्ली के सीमापुरी इलाके में दिसंबर 2021 में हुई एक घटना को गाजियाबाद का बताया गया है।
Result: False Context/False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in