Claim
राहुल गांधी ने कहा है कि उन्हें एक महीने के लिए प्रधानमंत्री बना दिया जाए तो वह 2 महीने के भीतर हर चीज की कीमत कम कर देंगे, नहीं तो भारत छोड़ देंगे।

Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने Invid टूल की मदद से वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम बनाए। इसके बाद एक कीफ्रेम को गूगल रिवर्स सर्च किया। हमें नवभारत टाइम्स के यूट्यूब चैनल पर बीते 4 सितंबर को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। वीडियो में राहुल गांधी देश में बढ़ती महंगाई के विषय पर बोलते नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो में वायरल वीडियो के अंश देखे जा सकते हैं, लेकिन वीडियो में राहुल गांधी कहीं भी भारत छोड़ने की बात कहते नज़र नहीं आ रहे हैं।
पड़ताल के दौरान हमें राहुल गांधी का यह भाषण कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी मिला। इस वीडियो में भी राहुल गांधी कहीं भी भारत छोड़ने या फिर दो महीने में महंगाई कम करने की बात करते नज़र नहीं आ रहे हैं। गौर से देखने पर पता चलता है कि राहुल गांधी के 27 मिनट के ओरिजनल क्लिप को कई बार छेड़छाड़ कर उसे चार घंटे का कर दिया गया है।
कुल मिलाकर, राहुल गांधी द्वारा 4 महीने पहले महंगाई के मुद्दे पर दिए गए भाषण के वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: False
Our Sources
Youtube Video by Navbharat Times on September 2022
Yotube Video by Indian National Congress
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in