सोशल मीडिया पर भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की एक तस्वीर के जरिए दावा किया जा रहा है कि उन्होंने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन किया है. जिस तस्वीर के साथ यह दावा किया गया है उसमें विराट कोहली की टीशर्ट पर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का लोगो बना देखा जा सकता है.


कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा को दो महीने से ज्यादा हो चुके हैं. राहुल गांधी सहित कई कांग्रेस नेता इस यात्रा में पैदल चल रहे हैं. इसी के मद्देनजर फेसबुक और ट्विटर पर इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली ने भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन किया.
Fact Check/Verification
वायरल फोटो को रिवर्स सर्च करने पर हमें PINKVILLA वेबसाइट का एक आर्टिकल मिला. आर्टिकल में विराट कोहली की ये तस्वीर मौजूद है, लेकिन उनकी टीशर्ट पर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का लोगो नहीं बना है.
सितंबर 2016 में छपी इस खबर में बताया गया है कि विराट कोहली की इस फोटो को रोहित श्रेष्टा नाम के एक फोटोग्राफर ने खींचा था. रोहित ने यह फोटो अपने वेरीफाइड इंस्टाग्राम हैंडल से भी शेयर की थी.
इसके साथ ही, खुद विराट कोहली ने भी असली तस्वीर को फेसबुक पर 2017 में शेयर किया था. असली तस्वीर को देखकर यह बात साफ हो जाती है कि एडिटिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हुए तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है. तस्वीर में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का लोगो अलग से लगाया गया है.

यह भी पढ़ें…शाहरुख खान की ये फोटो तीन साल पुरानी है, मुंबई एयरपोर्ट पर हुए कस्टम ड्यूटी वाले मामले से नहीं कोई संबंध
Conclusion
हमारी जांच में यह साबित हो जाता है कि विराट कोहली की वायरल हो रही है ये तस्वीर फर्जी है. ऐसी कोई खबर नहीं आई है कि उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा को समर्थन दिया है.
Result: Altered Photo
Our Sources
Article of PINKVILLA, published on September 24, 2016
Facebook post of Virat Kohli, June 21, 2017
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in