Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप शेयर कर दावा किया गया कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नूपुर शर्मा का समर्थन किया है।

Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने इस वीडियो क्लिप को ध्यान से देखा। वीडियो में हमें ‘नाथ मठ मंदिर गाजियाबाद’ लिखा नज़र आया। गूगल पर ‘नाथ मठ मंदिर गाजियाबाद’ कीवर्ड को गूगल पर सर्च करने पर पता चला कि वहां दूधेश्वरनाथ महादेव मठ मंदिर है। इसके बाद हमने ‘Dudheshwarnath Mandir yogi adityanath’ कीवर्ड की मदद से फेसबुक पर सर्च करना शुरू किया। हमें मनीष श्रीवास्तव नामक एक फेसबुक यूजर द्वारा 2017 में किया गया एक पोस्ट मिला। पोस्ट में एक यूट्यूब वीडियो है और कैप्शन में लिखा है, ‘मई 2015 में हुए विश्व हिन्दू महासंघ के प्रांतीय अधिवेशन में योगी आदित्यनाथ का दिया भाषण।’ कैप्शन में मनीष श्रीवास्तव ने अपना पद विश्व हिंदू महासंघ का प्रदेश मीडिया प्रभारी लिखा है और अपना मोबाइल नंबर भी दिया है।
Newschecker ने मनीष श्रीवास्तव से संपर्क किया। उन्होंने बताया, “सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप सात साल पुरानी है। गाजियाबाद के दूधेश्वरनाथ मठ मंंदिर में एक अधिवेशन हुआ था, जिसका संयोजक मैं स्वंय था। इस कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने 9 और 10 मई, 2015 शामिल हुए थे। इसमें संगठन से जुड़े मुद्दों और कार्यों पर चर्चा हुई थी।”
मनीष श्रीवास्तव द्वारा फेसबुक पोस्ट के साथ दिए गए यूट्यूब लिंक पर क्लिक करने पर 15 मई, 2015 को अपलोड किए गए वीडियो में 26 मिनट से वायरल क्लिप को देखा जा सकता है। इस तरह ये स्पष्ट है कि वायरल वीडियो सात साल पुराना है, जिसे भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों को बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के मामले में बयानबाजी से परहेज करने की सलाह दी है।
Result: False Context/Missing Context
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in