Fact Check
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा गुजरात के लोगों को विरोध करने पर कुचल देने की धमकी देने के नाम पर शेयर किया गया एडिटेड वीडियो
उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रशांत पटेल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा गुजरात के लोगों को विरोध करने पर कुचल देने की धमकी दी गई है.
साल 2022 में गुजरात समेत चार अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. सभी राजनैतिक दलों ने इस बाबत अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं, जहां एक तरफ भाजपा ने गुजरात में विजय रुपानी को हटाते हुए, भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाकर डैमेज कण्ट्रोल का प्रयास किया है, तो वहीं दिल्ली में लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने वाले अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने भी पूरे दमखम से गुजरात चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है.
इसी क्रम में, सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया गया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के लोगों को, विरोध करने पर कुचल देने की धमकी दी है.
Fact Check/Verification
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा गुजरात के लोगों को विरोध करने पर, कुचल देने की धमकी देने के नाम पर शेयर किये जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए, हमने ‘अरविन्द केजरीवाल अगर मेरे खिलाफ विरोध करोगे तो कुचल दूंगा गुजरात’ कीवर्ड्स को यूट्यूब पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें India TV द्वारा चार साल पहले प्रकाशित किया गया एक वीडियो मिला, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वैसे ही कपड़े पहने हैं, जैसा कि वायरल वीडियो में देखा जा सकता है.

क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा गुजरात के लोगों को विरोध करने पर कुचल देने की धमकी दी गई?
India TV द्वारा प्रकाशित उक्त वीडियो में दी गई जानकारी की सहायता से हमने ‘arvind kejriwal surat’ कीवर्ड्स को यूट्यूब पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें Aam Aadmi Party के आधिकारिक यूट्यूब चैनल द्वारा 4 वर्ष पूर्व प्रकाशित एक वीडियो मिला, जो कि वायरल वीडियो से मिलता जुलता है.

Aam Aadmi Party द्वारा 18 अक्टूबर, 2016 को प्रकाशित इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया है, “Arvind Kejriwal Addresses People at Surat” (हिंदी अनुवाद: अरविंद केजरीवाल सूरत में जनसभा को संबोधित करते हुए).
वीडियो को पूरा देखने पर हमें यह जानकारी मिली कि प्रशांत पटेल द्वारा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा गुजरात के लोगो को विरोध करने पर कुचल देने की धमकी देने के नाम पर शेयर किया गया यह वीडियो, असल में अरविंद केजरीवाल द्वारा सूरत में दिए गए भाषण की क्लिप को काट-छांटकर बनाया गया है. वीडियो में 14 मिनट और 4 सेकंड के बाद अरविंद केजरीवाल कहते हैं, “आज हम जानते हैं दोस्तों गुजरात को कौन चला रहा है. कौन चला रहा है आज गुजरात. अमित शाह चला रहा है गुजरात को. पिछले कुछ सालों से अमित शाह गुजरात को चला रहा है. आनंदीबेन पटेल थीं, उनके साथ उनकी खिटपिट रहती थी. आनंदीबेन पटेल कुछ चीजें उनकी मानती नही थीं. तो उन्होंने उसको बदलकर विजय रूपानी को ले आये. विजय रूपानी तो बताते हैं पूरा उनका ठप्पा है. जो अमित शाह कहते हैं विजय रूपानी वही करता है. तो अमित शाह की पूरे गुजरात को चेतावनी है. पूरे गुजरात को चैलेंज है अमित शाह का कि मैं तो गुजरात ऐसे ही चलाऊंगा. अगर मेरे खिलाफ विरोध करोगे तो मैं कुचल दूंगा. और गुजरात वालों जो कर सकते हो, मेरा बिगाड़ सकते हो, तुम बिगाड़ लो. मेरे को याद आ रही है अन्ना आंदोलन की. अन्ना आंदोलन के टाइम पूरा देश खड़ा हो गया था.”
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा, गुजरात के लोगों को विरोध करने पर कुचल देने की धमकी देने के नाम पर शेयर किया गया यह दावा भ्रामक है.
Result: Misleading/Manipulated Media
Our Sources
YouTube video published by Aam Aadmi Party
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in